कोरोना वायरस : नहीं थम रहे हैं शवों के साथ बदसलूकी के मामले

देश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे अव्यवस्थाओं में भी सामने आ रही हैं. इस बीमारी से मरने वालों के शवों के साथ जिस तरह के सलूक की खबरें हैं वो काफी परेशान करने वाली हैं. ताजा मामला तेलंगाना से जुड़ा हुआ है.

कोरोना वायरस : नहीं थम रहे हैं शवों के साथ बदसलूकी के मामले

कोरोना वायरस के मरीजों के शवों के साथ बदसलूकी के कई मामले सामने आ चुके हैं

नई दिल्ली:

देश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे अव्यवस्थाओं में भी सामने आ रही हैं. इस बीमारी से मरने वालों के शवों के साथ जिस तरह के सलूक की खबरें हैं वो काफी परेशान करने वाली हैं. ताजा मामला तेलंगाना से जुड़ा हुआ है. यहां के निजामाबाद सरकारी अस्पताल से कोविड-19 की वजह से जान गंवाने के एक शख्स के शव को इस तरीके से ऑटो के जरिए अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है. हालांकि इस मामले में अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एन राव ने न्यूज एजेंसी ANI से कहते हैं कि मृतक के परिजनों ने शव को मांगा था, लेकिन उन लोगों ने एबुलेंस का इंतजार नहीं किया और इस तरीके से ऑटो से लेकर चले गए.  आपको बता दें कि कोरोना के मरीजों के शव के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कोई पहला मामला नहीं है. देश के कई हिस्सों से  इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. 

कर्नाटक में मानवता हुई तार-तार, गड्ढे में फेंके गए कोरोना मरीजों के शव
कर्नाटक के बेल्लारी में कोरोना की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे लोगों को प्लास्टिक में लपेट कर गड्ढे में फेंके जाने का विचलित कर देने वाला मामला आया है.  बताया जा रहा है कि करीब 8 शवों को दो गड्ढे में डाला गया है. बेल्लारी के डिप्टी कमिश्नर एस एस नकुल ने कहा कि शवों के अंतिम क्रिया के मामले में प्रोटोकॉल का तो पालन किया गया है लेकिन "मानवीय" पहलू को नजरअंदाज किया गया है....पूरी खबर पढ़ें

कोरोना संक्रमित मरीज का शव जेसीबी के जरिए पहुंचाया गया श्मशान घाट, सियासी घमासान हुआ तेज

कोरोना संक्रमित मरीज का शव जेसीबी के जरिए पहुंचाया गया श्मशान घाट, सियासी घमासान हुआ तेज
आंध्र प्रदेश में 72 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग का शव उसके घर से श्मशान घाट तक एक जेसीबी मशीन के जरिए पहुंचाया गया. इस घटना को लेकर विपक्ष ने हंगामा मचा दिया है जिसके बाद राज्य का सियासी पारा गर्मा गया है. पूरी खबर पढ़ें

नगरपालिका का अमानवीय कृत्य, सड़क पर हुई थी शख्स की मौत, कोरोना के डर से कूड़ा गाड़ी में उठाया शव
 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 160 किलोमीटर दूर बलरामपुर जिले की नगरपालिका का एक अमानवीय कृत्य सामने आया है, जहां एक शव के साथ असम्मानजनक व्यवहार किया गया है... पूरी खबर पढ़ें

पुडुचेरी : सरकारी कर्मचारियों ने गड्ढे में फेंका COVID-19 पॉज़िटिव मरीज का शव, VIDEO सामने आने के बाद फूटा आक्रोश

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुडुचेरी : सरकारी कर्मचारियों ने गड्ढे में फेंका COVID-19 पॉज़िटिव मरीज का शव, VIDEO सामने आने के बाद फूटा आक्रोश
पुडुचेरी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. सरकारी कर्मचारियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कोरोना संक्रमित मरीज़ के शव को एक गड्ढे में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं...पूरी खबर पढ़ें