विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India latest Updates: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4666 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई की बात करें तो तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में 307 नए मामले आए और इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Live Updates in Hindi :

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2081
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2081 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 78 मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि इस दौरान 141 मरीज ठीक हुए और कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 431 है. बता दें कि दिल्ली में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 84 हुई
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 84 हुई. पिछले 24 घंटों में 5 नए हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन बढ़े. जिन नए इलाकों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है वो हैं...

1. गली नंबर 24 से 28, तुगलकाबाद एक्सटेंशन
2. जी- ब्लॉक, जहांगीरपुरी
3. फ्लैट नंबर 265 से 500, संजय एंक्लेव, जहांगीरपुरी
4. 34 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी
5 AF ब्लॉक, शालीमार बाग
दिल्ली के नबी करीम में शुरू हुई कोरोना की रैपिड टेस्टिंग
दिल्ली के नबी करीम में शुरू हुई कोरोना की रैपिड टेस्टिंग, पुरानी दिल्ली का नबी करीम इलाका है हॉटस्पॉट. देर शाम शुरू हुई टेस्टिंग में करीब 60 सैंपल लिए गए सभी नेगेटिव पाए गए.
दिल्ली पुलिस की एन्टी टेरर यूनिट स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली पुलिस की एन्टी टेरर यूनिट स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया. 10 अप्रैल को हेड कांस्टेबल को तबियत खराब होने पर छुट्टी पर भेजा गया था. आज टेस्ट रिजल्ट आया जिसमें वो कोरोना पॉजिटव पाया गया. हेड कांस्टेबल लोधी कालोनी स्पेशल सेल में कम्प्यूटर सेल में तैनात है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,483 तक पहुंची, 283 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,483 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में 187 नए मामले सामने आए.
मुंबई के धारावी में कोरोना के 30 नए मरीज आए सामने
एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में हालात बदतर होते जा रहे हैं. रविवार को जहां वहां से 20 नए कोरोना मरीजों के मिलने की खबर आई थी तो सोमवार को इसमें और इजाफा हो गया. सोमवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद केवल धारावी में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 168 हो गई है.
झारखंड के बोकारो में मिला एक और कोरोना संक्रमित, राज्य में अब तक 42 मामले आए सामने
झारखंड के बोकारो में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 42 हो गया है. झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने यह जानकारी दी.
कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद दिल्ली में आयुष्मान भारत का दफ्तर सील
दिल्ली के कनॉट प्लेस के जीवन भारती बिल्डिंग में स्थित आयुष्मान भारत के दफ्तर को सील कर दिया गया है. ऑफिस के एक कर्मचारी को कोरोना से पीड़ित होने के बाद 25 कर्मचारियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया और दफ्तर को सील कर दिया गया. दफ्तर को पांच दिन पहले ही सील किया गया है और अब इसे 24 अप्रैल को खोला जाएगा.
कोरोना के मामले दोगुना होने की दर और धीमी हुई, अब 7.5 दिनों में सामने आ रहे दोगुने केस : केंद्र
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले दोगुना होने की दर और धीमी हो गई है. केंद्र सरकार ने बताया कि पहले जहां 3.4 दिनों में मामले दुगने हो रहे थे वहीं अब ऐसा होने में 7.5 दिन का समय लग रहा है.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'कल से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुली रहेगी'
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'कल से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुली रहेगी. सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक फलों और सब्ज‍ियों की बिक्री होगी जबकि रात 10 बजे लेकर सुबह 6 बजे तक ट्रकों की आवाजाही हो सकेगी. हर 4 घंटे में 1000 लोगों को आने की इजाजत होगी.'

दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, पहले 3 पुलिसकर्मी थे अब कुल 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसी इलाके में इससे पहले 13 मस्जिदों से निकाले गए 102 लोगों में से 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने फिर जारी किया ऑडियो टेप, कहा - रमज़ान में घरों में रहकर करें इबादत
तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने फिर से ऑडियो टेप जारी किया है. ऑडियो टेप में साद ने रमज़ान से मुत्तालिक बातों का जिक्र किया है. मौलाना साद ने रमज़ान में मुसलमानों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है. इसके साथ-साथ तराबीह (रमज़ान के दौरान पढ़ी जानी वाली विशेष नमाज़) के दौरान भी मस्जिदों में ना आने की अपील की. इसके अलावा मौलाना साद ने सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कोरोना को खुदा के जरिये भेजी गई महामारी बताया.
कोरोनावायरस : कर्नाटक में तीन मई तक लॉकडाउन बरकरार, कोई छूट नहीं
कर्नाटक के विधि एवं संसदीय मामलों के मंत्री जे सी मधुस्वामी ने कहा कि कर्नाटक मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में लागू बंद को तीन मई तक बिना किसी छूट के बरकरार रखने का निर्णय लिया है.
राजस्थान में दो और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत, 57 नये मामले आए सामने
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी है. इस बीच राज्य में संक्रमण के 57 नये मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़कर 1535 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 62 साल के एक रोगी की रविवार देर रात मृत्यु हो गयी. उन्हें शनिवार को नागौर से यहां भर्ती करवाया गया था और वह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे. वहीं कोटा में भी एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 25 हो गयी है.
केंद्र सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने की तैयारी करने के बजाय मध्य प्रदेश सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त थी और सो रही थीः कांग्रेस
कोरोना की वजह से सेना का यूनिफाइड कमांडर कॉन्फ्रेंस फ़िलहाल टला

कोरोना की वजह से सेना का यूनिफाइड कमांडर कॉन्फ्रेंस फ़िलहाल टाल दिया गया है. पहले ये कॉन्फ्रेंस 22 और 23 अप्रैल को होना था ।  ये एक सालाना कॉन्फ्रेंस है जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री करते है । इसमे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  , चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ , सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के साथ साथ सेना के टॉप कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेते है । इस कॉन्फ्रेंस में देश के अंदर और बाहरी सुरक्षा से जुड़े हालात का जायजा लिया जाता है ।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए मामले आने के साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 354 तक पहुंच गई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में अपने परिवार के साथ जाने वाले ओडिशा के एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
भारतीय मूल की ब्रितानी फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा की बुआ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है. निर्देशक ने बताया कि उनकी बुआ का ब्रिटेन के एक अस्पताल में रविवार को निधन हुआ.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले 68 पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 संकट से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स कोष में सात करोड़ रुपये का दान दिया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है जो जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती था। वहीं संक्रमण के 17 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,495 हो गयी है.
गुजरात में कोविड-19 के 108 नये मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,851 हुई : स्वास्थ्य अधिकारी
मध्य प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वाली दुकानों पर सूती कपड़े से बने हुए 50 लाख मास्क लोगों के लिए उपलब्ध कारएगी
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से खतरे में डाल रहा है, कोविड-19 फैलने का जोखिम भी बढ़ रहा : गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा
स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा हो रही है, सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का उल्लंघन किए जाने के साथ ही शहरी इलाकों में वाहनों की आवाजाही देखने को मिल रही है : गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा
इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है : गृह मंत्रालय
देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 543 हुई, वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,265 हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर रविवार को 41 पहुंच गयी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन में रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों की रविवार को समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां एवं शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाकर रोजगार का सृजन करें, जल-जीवन-हरियाली एवं मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों एवं पोखरों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से हों.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कई राज्यों के अधिकारियों ने दवा दुकानदारों से जुकाम, खांसी और बुखार की दवाई खरीदने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखने को कहा है। कोविड-19 के लक्षणों में खांसी, बुखार और जुकाम शामिल है.
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक सांसद का एक पुलिसकर्मी से बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद अपने बेटे द्वारा कार में सायरन का इस्तेमाल करने पर रोके जाने को लेकर पुलिसकर्मी से कथित तौर पर बहस करते नजर आ रहे हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: