Coronavirus India latest Updates: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4666 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई की बात करें तो तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में 307 नए मामले आए और इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Live Updates in Hindi :
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2081 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 78 मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि इस दौरान 141 मरीज ठीक हुए और कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 431 है. बता दें कि दिल्ली में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली के नबी करीम में शुरू हुई कोरोना की रैपिड टेस्टिंग, पुरानी दिल्ली का नबी करीम इलाका है हॉटस्पॉट. देर शाम शुरू हुई टेस्टिंग में करीब 60 सैंपल लिए गए सभी नेगेटिव पाए गए.
दिल्ली पुलिस की एन्टी टेरर यूनिट स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया. 10 अप्रैल को हेड कांस्टेबल को तबियत खराब होने पर छुट्टी पर भेजा गया था. आज टेस्ट रिजल्ट आया जिसमें वो कोरोना पॉजिटव पाया गया. हेड कांस्टेबल लोधी कालोनी स्पेशल सेल में कम्प्यूटर सेल में तैनात है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,483 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में 187 नए मामले सामने आए.
एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में हालात बदतर होते जा रहे हैं. रविवार को जहां वहां से 20 नए कोरोना मरीजों के मिलने की खबर आई थी तो सोमवार को इसमें और इजाफा हो गया. सोमवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद केवल धारावी में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 168 हो गई है.
झारखंड के बोकारो में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 42 हो गया है. झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने यह जानकारी दी.
दिल्ली के कनॉट प्लेस के जीवन भारती बिल्डिंग में स्थित आयुष्मान भारत के दफ्तर को सील कर दिया गया है. ऑफिस के एक कर्मचारी को कोरोना से पीड़ित होने के बाद 25 कर्मचारियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया और दफ्तर को सील कर दिया गया. दफ्तर को पांच दिन पहले ही सील किया गया है और अब इसे 24 अप्रैल को खोला जाएगा.
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले दोगुना होने की दर और धीमी हो गई है. केंद्र सरकार ने बताया कि पहले जहां 3.4 दिनों में मामले दुगने हो रहे थे वहीं अब ऐसा होने में 7.5 दिन का समय लग रहा है.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'कल से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुली रहेगी. सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक फलों और सब्जियों की बिक्री होगी जबकि रात 10 बजे लेकर सुबह 6 बजे तक ट्रकों की आवाजाही हो सकेगी. हर 4 घंटे में 1000 लोगों को आने की इजाजत होगी.'
Azadpur Mandi will remain open for 24 hours from tomorrow. From 6 am till 10 pm, vegetables&fruits will be sold, while from 10 pm till 6 am, truck movement will be allowed in and out of the market. Every 4 hours, entry of 1000 people will be allowed: Delhi Minister Gopal Rai pic.twitter.com/zfnhnoILp0
- ANI (@ANI) April 20, 2020
दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, पहले 3 पुलिसकर्मी थे अब कुल 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसी इलाके में इससे पहले 13 मस्जिदों से निकाले गए 102 लोगों में से 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने फिर से ऑडियो टेप जारी किया है. ऑडियो टेप में साद ने रमज़ान से मुत्तालिक बातों का जिक्र किया है. मौलाना साद ने रमज़ान में मुसलमानों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है. इसके साथ-साथ तराबीह (रमज़ान के दौरान पढ़ी जानी वाली विशेष नमाज़) के दौरान भी मस्जिदों में ना आने की अपील की. इसके अलावा मौलाना साद ने सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कोरोना को खुदा के जरिये भेजी गई महामारी बताया.
कर्नाटक के विधि एवं संसदीय मामलों के मंत्री जे सी मधुस्वामी ने कहा कि कर्नाटक मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में लागू बंद को तीन मई तक बिना किसी छूट के बरकरार रखने का निर्णय लिया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी है. इस बीच राज्य में संक्रमण के 57 नये मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़कर 1535 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 62 साल के एक रोगी की रविवार देर रात मृत्यु हो गयी. उन्हें शनिवार को नागौर से यहां भर्ती करवाया गया था और वह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे. वहीं कोटा में भी एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 25 हो गयी है.