Coronavirus Covid-19 Updates: दिल्ली के मानसरोवर पार्क में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 6 लोग एक ही परिवार के

Coronavirus India latest Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है.

Coronavirus Covid-19 Updates: दिल्ली के मानसरोवर पार्क में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 6 लोग एक ही परिवार के

Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस के मामले नहीं थम रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus India latest Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :

Apr 24, 2020 03:05 (IST)
बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले बढकर 170 हो गये हैं 
Apr 24, 2020 00:04 (IST)
बिहार के अररिया जिला कृषि विभाग के अधिकारी के वाहन को रोककर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक कराए जाने के मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार एवं कृषि समन्वयक राजीव के खिलाफ बैरगाछी पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज की गई.
Apr 23, 2020 23:38 (IST)
पुरानी दिल्ली के गली चूड़ीवालान में एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. कुछ दिन पहले इस परिवार का बेटा ब्रिटेन से आया था. अब 18 लोगों के परिवार में 11 लोग संक्रमित हो गए. प्रशासन ने गली चूड़ीवालान को सील कर दिया है.
Apr 23, 2020 22:19 (IST)
मेहरौली में एक सब्जी बेचने वाले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दक्षिणी दिल्ली में सभी सब्जी बेचने वालों का होगा कोरोना टेस्ट.
Apr 23, 2020 21:37 (IST)
गुजरात में कोरोनावायरस के 217 नए मामले सामने आने बाद गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 2624 हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये मामले पिछली रात से सामने आए.
Apr 23, 2020 20:41 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार पार, सिर्फ मुंबई में बीते 24 घंटे में आए 522 नए मामले.

Apr 23, 2020 20:11 (IST)
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 92 हुई, पिछले 24 घंटों में 3 नए हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बने.

Apr 23, 2020 19:54 (IST)
बिहार के मुंगेर और रोहतास जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सात नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुंगेर जिले में चार और रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में तीन कोविड-19 के मामलों की पुष्टि हुई,.
Apr 23, 2020 19:42 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर उनपर राज्य के मंत्रालयों के काम में लगातार हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया.
Apr 23, 2020 18:52 (IST)
दिल्ली के महरौली इलाके के लेक व्यू अपार्टमेन्ट को सील किया गया. यहां रहने वाले एक स्वस्थ्यकर्मी और उसका ससुर कोरोनो पॉजिटिव पाया गया. इनके परिवार के 9 लोगों में कोरोनो के लक्षण पाए गए हैं.  कोरोनो पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग कोरोनो के लक्षण होने के बाद भी रोजमर्रा के काम कर रहे थे. अपार्टमेंट में करीब 250 लोग रहते हैं.
Apr 23, 2020 18:48 (IST)
दिल्ली के मानसरोवर पार्क में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से छह लोग एक ही परिवार के हैं. इन सात लोगों में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात एक एएसआई भी शामिल है.
Apr 23, 2020 18:32 (IST)
कोरोना संकट से निपटने के लिये लागू किये गये देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) के दौरान संक्रमण फैलने की गति को स्थिर रखने में मिली कामयाबी को सरकार ने अहम उपलब्धि करार दिया. देश में लागू बंद को गुरुवार को 30 दिन पूरे हो गए. कोरोना संकट से निपटने के लिये सरकार द्वारा गठित वरिष्ठ अधिकारियों के समूह की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की गति और संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि की गति में निरंतर गिरावट आ रही है. इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि महामारी का प्रकोप बढ़ने की गति स्थिर बनी हुयी है.

Apr 23, 2020 17:22 (IST)
हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे राज्य के 800 से अधिक छात्रों को वापस लाने के लिए गुरुवार को परिवहन विभाग की 31 बस भेजीं.
Apr 23, 2020 17:17 (IST)
 COVID-19 की रैपिड टेस्टिंग किट (Rapid Testing Kit) के जांच पर अलगे कुछ और दिनों तक रोक लगा दी गई है. शीर्ष मेडिकल बॉडी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जो टीमें अभी फील्ड में भेजी है वो जांच प्रक्रिया अभी चल ही रही है. इसे लेकर ICMR जल्द दिशा निर्देश जारी करेगा. 
Apr 23, 2020 16:43 (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के 78 जिलों में बीते 14 दिनों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
Apr 23, 2020 16:29 (IST)
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तबलीगी जमात प्रकरण के बाद खड़े हुए विवाद को लेकर गुरुवार को कहा कि किसी एक संस्था या व्यक्ति के गुनाह को पूरे समुदाय के गुनाह के तौर पर नहीं देखा जा सकता.
Apr 23, 2020 16:11 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NDTV से कहा कि सरकार 4 मई से लॉकडाउन हटाने पर तीन चरणों में काम शुरू होना चाहिए.
Apr 23, 2020 15:41 (IST)
Coronavirus Updates: दिल्ली पुलिस के लिए बनेगा खास कोरोना टेस्टिंग सेंटर

दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों को दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए एक समर्पित कोविड-19 सुविधा तैयार करने का निर्देश दिया है. अनिल बैजल ने कोरोना के प्रकोप के बीच काम करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष परीक्षण केंद्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया है.
Apr 23, 2020 15:03 (IST)
Coronavirus Updates: दिल्ली में अब तक 29 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

राजधानी दिल्ली में अभी तक 29 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके परिवार के 4 लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. एक पुलिसकर्मी पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है.
Apr 23, 2020 14:41 (IST)
Coronavirus Updates: रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने जारी किया वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर बनाया है, जिससे कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की स्थिति में बच्चे घर में, अभिभावकों और शिक्षकों की सहायता से, रुचिपूर्वक पढाई कर सकेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज नई दिल्ली में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा VI से VIII) के लिए यह वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर  जारी किया. इसके पहले माननीय मंत्री जी ने प्राथमिक स्तर (कक्षा I से V) के लिए ये कैलेंडर 16 अप्रैल 2020 को जारी किया था.
Apr 23, 2020 14:34 (IST)
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 80 नए मामले

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि 80 और लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 893 हो गई है, इनमें से 141 ठीक हुए हैं और 27 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Apr 23, 2020 14:04 (IST)
Coronavirus Updates: एमआर बांगुर अस्पताल को किया गया सैनिटाइज

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एमआर बांगुर अस्पताल को आज सैनिटाइज किया गया. इसी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है. केंद्र सरकार की एक टीम अस्पताल का निरीक्षण कर रही है.
Apr 23, 2020 13:33 (IST)
Coronavirus Updates: महंगाई भत्ते की दर नहीं होगी संशोधित

कोरोनावायरस के कहर के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर है. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2020 से 1 जुलाई, 2021 के बीच महंगाई भत्ते की दर को संशोधित नहीं करने का फैसला लिया है. महंगाई भत्ते का भुगतान मौजूदा दर (17 फीसदी) से किया जाता रहेगा.
Apr 23, 2020 12:54 (IST)
Coronavirus Updates: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, स्पीकर वी.पी. सिवाकोलुंदु, पुडुचेरी के मंत्रियों, सांसद और विधायकों का आज असेंबली में कोरोना टेस्ट किया गया है.
Apr 23, 2020 12:18 (IST)
Coronavirus Updates: कर्नाटक में कोरोना के 16 नए केस

कर्नाटक सरकार ने बताया है कि बीते कुछ घंटों में राज्य में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 केस बेंगलुरु (ग्रामीण) से हैं. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 443 हो गई है. 17 लोगों की मौत हुई है और 141 मरीज ठीक हुए हैं.
Apr 23, 2020 11:02 (IST)
Coronavirus Updates: झारखंड में 4 और कोरोना मरीज स्वस्थ

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि कोरोनावायरस से संक्रमित चार और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में अब तक 8 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं.
Apr 23, 2020 10:30 (IST)
Coronavirus Updates: लॉकडाउन की वजह से किसानों को नुकसान

कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस वजह से किसानों को कीटनाशक और खेतीबाड़ी से जुड़े उर्वरक नहीं मिल पा रहे हैं. पंजाब के एक किसान ने बताया कि उन्हें इस वजह से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ है.
Apr 23, 2020 09:31 (IST)
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना के 47 नए मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आज कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस जोधपुर (20), जयपुर (12) और नागौर (10) से सामने आए हैं. सूबे में संक्रमितों की संख्या 1935 हो गई है. अब तक 27 लोगों की मौत हुई है और 344 मरीज ठीक हुए हैं.
Apr 23, 2020 09:16 (IST)
Coronavirus India: भारत में फिर बढ़े कोरोना के मरीज

भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 4,258 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
Apr 23, 2020 09:05 (IST)
Coronavirus India: स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर सख्त सजा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दे दी है. अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले लोगों को सख्त सजा दी जा सकेगी. देश में कोरोना वॉरियर्स पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
Apr 23, 2020 08:43 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 431 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या 5,649 पहुंची
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया. वहीं 18 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया, '' कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है.'' राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है. मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है.
Apr 23, 2020 08:42 (IST)
मुझे उम्मीद है, अमेरिका दोबारा डब्ल्यूएचओ के वित्तपोषण पर विचार करेगा: डब्ल्यूएचओ प्रमुख
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्वास्थ्य एजेंसी के वित्तपोषण को रोके जाने के फैसले पर अमेरिका दोबारा विचार करेगा. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी सांसदों द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के बाद भी जीवन बचाने के लिए काम करते रहेंगे. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका इस महामारी के बीच यह विश्वास करता है कि डब्ल्यूएचओ 'सुरक्षित रहने के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश है, न कवेल दूसरों के लिए बल्कि खुद के लिए भी.'' पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को अस्थायी तौर पर वित्तपोषण रोकने की घोषणा की थी.
Apr 23, 2020 08:42 (IST)
अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत : जॉन्स हॉप्किन्स
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हुई. हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,583 हो गई है. इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है.