Coronavirus India latest Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20,471 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 652 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 3960 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया। वहीं 18 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया, '' कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है.'' राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है. मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्वास्थ्य एजेंसी के वित्तपोषण को रोके जाने के फैसले पर अमेरिका दोबारा विचार करेगा. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी सांसदों द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के बाद भी जीवन बचाने के लिए काम करते रहेंगे. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका इस महामारी के बीच यह विश्वास करता है कि डब्ल्यूएचओ 'सुरक्षित रहने के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश है, न कवेल दूसरों के लिए बल्कि खुद के लिए भी.'' पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को अस्थायी तौर पर वित्तपोषण रोकने की घोषणा की थी.
26 more persons have tested positive for #Coronavirus in Madhya Pradesh's Indore, taking the total number of cases in the district to 945 including 53 deaths: Chief Medical and Health Officer, Indore
- ANI (@ANI) April 22, 2020
I thank PM Narendra Modi ji for India's generous support of 23 tonnes of essential medicines to Nepal, to fight #COVID19 Pandemic. The medicines were handed over to the Minister for Health & Population today by the Ambassador of India: Prime Minister of Nepal KP Sharma Oli pic.twitter.com/ouvuYPMDnC
- ANI (@ANI) April 22, 2020
No decision has been taken yet on the resumption of flight operations. An announcement will be made on time as to when it will resume: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/1M1tPMvt4X
- ANI (@ANI) April 22, 2020
- नरोत्तम मिश्रा को मिली गृह और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी.
- तुलसी सिलावट बने जल संसाधन मंत्री.
- कमल पटेल को कृषि विभाग की जिम्मेदारी.
- मीना सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग.
- गोविंद सिंह राजपूत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग.
यह कमेटी हर उस मौत के मामले की जांच करेगी जिसमें मरीज कोरोना पॉजिटिव होगा. जब यह कमेटी ऑडिट या जांच कर लेगी तभी डाटा जारी होगा. सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से कहा गया कि वह ऐसी सभी मौत की जानकारी इस समिति को दें जिसमे मरीज़ कोरोना पॉजिटिव रहा हो.