Coronavirus India latest Updates: भारत पूरे विश्वास और एकजुट तरीके से कोरोनावायरस के संग संघर्ष कर रहा है, बावजूद इसके खतरनाक वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24942 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. इस खतरनाक बीमारी से अब तक 5210 मरीज ठीक को चुके हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
We are bringing back migrant labourers from Rajasthan & this will continue. Today, at least 2,400 labourers have boarded 98 buses from Gujarat. They will be screened once they reach state border, then they will move towards their villages: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan https://t.co/Vd7CKyZ1Vt
- ANI (@ANI) April 25, 2020
एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली का बाड़ा हिंदूराव अस्पताल बंद किया गया. यह नर्स पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में अलग-अलग जगह पर काम कर रही थी. लिहाजा फैसला लिया गया है कि जब तक अस्पताल पूरी तरह से सैनिटाइज नहीं हो जाता और कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक अस्पताल बंद रहेगा. उत्तरी दिल्ली नगर निगम का है बाड़ा हिंदूराव अस्पताल.
दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया, 18 अप्रैल को टेस्ट हुआ था, रिजल्ट आज आया. इस पुलिस स्टेशन में अब तक 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में तैनात 2 कॉन्स्टबेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके 10 क्लोज कॉन्टैक्ट पुलिसकर्मियों को क्वारन्टीन में भेजा गया जबकि 26 पुलिसकर्मियों को गेस्ट हाउस में ठहरने को कहा गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है. शनिवार को यहां 111 नए मरीज सामने आए जिससे यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2625 हो गया. पिछले 24 घंटों में यहां 12 मरीज ठीक हुए जिसे मिलाकर अब तक कुल 869 ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की मौत हुई है. इस तरह यहां इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 54 हो गई है.
गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस के संक्रमण के 256 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3000 से ऊपर पहुंच गया. राज्य में अब तक 133 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है जबकि 282 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
256 new positive cases of #COVID19 have been reported in Gujarat today. Total coronavirus cases in the state now at 3071 which includes 282 discharged/cured and 133 deaths: State Health Department pic.twitter.com/I0DXT9bKDo
- ANI (@ANI) April 25, 2020
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में 2017 बैच के एक युवा आईपीएस अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये अधिकारी उन पुलिसकर्मियों में शामिल थे, जो 20 अप्रैल को नरसिंहपुर जिले से सटे जबलपुर में एक कोरोनावायरस संक्रमित रासुका के तहत गिरफ्तार जावेद खान को पकड़ने गये थे. जावेद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया था.
मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के बड़ागांव में 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं. ये सारे लोग गांव में एक ही नाई की दुकान में हजामत बनवाने गये थे. मामला सामने आने के बाद पूरे गांव को पुलिस ने सील कर दिया है. आरोप है कि नाई ने शेविंग और बाल काटने के लिए एक ही कपड़े का इस्तेमाल किया.
मुंबई के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोनावायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में यहां 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 241 हो गया है. धारावी में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने गंभीर आर्थिक संकट को लेकर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने MSMEs की चिंताओं को दोहराया और निवारण के लिए पांच सुझाव भी दिए.
Congress President Smt. Sonia Gandhi writes to PM Modi on the grave economic crisis facing the nation. She reiterated the concerns of MSMEs & suggested five concrete ideas for redressal. pic.twitter.com/u1wYmI9AxI
- Congress (@INCIndia) April 25, 2020
बिहार सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित किया है कि उन्हें कोटा से बच्चों को वापस लाने में कोई आपत्ति नहीं हैं लेकिन उसके लिए पहले केंद्र को अधिसूचना जिसमें उन्होंने इंटर स्टेट लोगों और वाहनों का मूवमेंटप्रतिबंधित किया है, उसकी अनुमति दे दे. एक तरह से बिहार ने केंद्र के पाले में सब कुछ कर दिया है और इनका मानना हैं जैसे संशोधन होगा तो वो चाहे मज़दूर हों या छात्र ख़ुद से वापस आ सकते हैं.
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. शनिवार को राज्य की राजधानी रांची में 4 नए मरीजों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 63 हो गया.
Four persons have been tested positive for #COVID19 in Ranchi today: Dr. DK Singh, Director, Ranchi Institute of Medical Sciences (RIMS).
- ANI (@ANI) April 25, 2020
Total positive cases rise to 63 in Jharkhand.
Jharkhand: Police personnel check passes of people commuting in Ranchi, to restrict the movement of vehicles amid #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/ZQUshDQAns
- ANI (@ANI) April 25, 2020
Varanasi: Stationery & electronics shops open in Ardali Bazar area. MHA has issued an order to States/UTs to allow opening of certain categories of shops, except those in single & multi-brand malls. These lockdown relaxations are not applicable to hotspots/containment zones. pic.twitter.com/AW0ODpEMHq
- ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2020