राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. यहां 0.51 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 399 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,30,200 हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है. दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 10,678 पर पहुंच गया है.
दिल्ली में पहली बार रिकवरी दर 97.75 फीसदी पर पहुंची है जो अब तक की सबसे ऊंची दर है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब तक के सबसे निचले स्तर पर यानी 0.55 फीसदी पर पहुंच गई है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 3468 है. इनमें से 1585 होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटों में 602 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,16,054 है.
दिल्ली में 24 घंटों में कुल 77,600 टेस्ट हुए हैं. अब तक राज्य में कुल 93 लाख, 92 हजार, 354 सैंपल की जांच हो चुकी है. इनमें RTPCR टेस्ट की संख्या 45,116 है जबकि, एंटीजन टेस्ट की संख्या 32,484 है. दिल्ली में कोरोना से मौत की दर 1.69 फीसदी है. फिलहाल पूरे दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 2781 है. दिल्ली में कल 519 नए मामले सामने आए थे, और 24 घंटों में 12 मौतें हुई थीं.
देश के 7 राज्यों में बर्ड फ्लू ने पैर पसारे, दिल्ली के 4 बड़े पार्क जनता के लिए बंद
इस बीच, दिल्ली सरकार ने कोरोना को हराने के लिए रविवार को अपना वैक्सीनेशन प्लान जारी कर दिया. 16 जनवरी को दिल्ली में 89 जगहों पर कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) लगाई जाएगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं