Coronavirus Cases in India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 70,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 22,455 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 31.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर का खोड़ा इलाका पूरी तरह सील
दिल्ली नोएडा ग़ाज़ियाबाद के बीच बसे खोड़ा इलाके को पूरा सील कर दिया गया है. खोड़ा में अब तक कोरोना के 14 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक मरीज़ की मौत भी हो चुकी है. यहां करीब 45-50 हज़ार मकान और 5-6 लाख की आबादी रहती है. गाजियाबाद प्रशासन को डर है कहीं खोड़ा का हाल भी मुंबई के धारावी जैसा ना हो जाए इसलिए यह आदेश दिया गया है. जो लोग खोड़ा से दिल्ली और नोएडा में काम करने जाते हैं, वो दिल्ली और नोएडा में ही रहें. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर ना कोई अंदर आ सकता है और ना कोई बाहर जा सकता है.
बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
सूत्रों ने बताया कि कोरोना संकट के बीच देश में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में लॉकडाउन आगे किस रूप में होगा इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से 15 मई तक सुझाव मांगे हैं. पीएम मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान, अधिकांश राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. इस दौरान राज्यों ने कहा कि रेड ज़ोन को जिला स्तर पर रखने के बजाए कंटेनमेंट ज़ोन में रखा जाए और जिले के बाकी हिस्सों में गतिविधियां शुरू की जाएं.
करीब 50 दिन बाद आज फिर से चालू हो रही रेल
कोरोनावायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच रेलवे (Indian Railways) आज से ट्रेनें चलाने जा रही है. रेलवे की चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना है. इस दौरान नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं