Coronavirus Cases in India Update: देश में पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोविड-19 संक्रमण के 15968 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए हैं. केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण 202 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.
Read Also: COVISHIELD या COVAXIN, क्या दोनों वैक्सीनों में मनपसंद चुनने का विकल्प होगा?
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या ढाई लाख से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी कुल 2,14,507 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.04 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
Read Also: महाराष्ट्र में कोरोना से मृत लोगों में 46 फीसदी से अधिक हाइपरटेंशन के शिकार थे
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 12 जनवरी तक कुल 18,34,89,114 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,36,227 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं