
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा गुरुवार को 3 लाख के पार हो गया. पिछले 24 घंटे में यहां 2726 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 3,00,833 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 37 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5653 हो गया. वही इस दौरान 2643 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,72,948 लोग ठीक हो चुके हैं.
ममता जी, हम पूछना चाहते हैं आपके प्रदर्शन में विरोध करने का अधिकार है या नहीं: रविशंकर प्रसाद
बीते 24 घंटे में यहां 53,322 टेस्ट किए गए जिनमें 10,125 RT-PCR टेस्ट और 43,197 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. राजधानी में फिलहाल संक्रमण की दर पिछले 24 घंटे के आंकड़े के आधार पर 5.11 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 90.73 फीसदी है. दिल्ली में सक्रिय मरीज़ों की दर 7.39 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 1.88 फीसदी है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 22,232 है.
बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में अभी तक 3.61 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 10.55 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 68 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68,35,655 हो गई है.
आयुर्वेद से कोरोना के इलाज के ऐलान से नाखुश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, उठाए ये सवाल
पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 78,524 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 83,011 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 971 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 58,27,704 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,05,526 लोगों की जान गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं