विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2020

COVID-19 संक्रमण की रफ्तार घटी, आखिरी 10 लाख केस 22 दिन में सामने आए

कोरोनावायरस (Coronavirus) के आखिरी 10 लाख मामले 22 दिन में सामने आए हैं. पहले यही 10 लाख मामले लगभग 11 दिन में सामने आ रहे थे.

COVID-19 संक्रमण की रफ्तार घटी, आखिरी 10 लाख केस 22 दिन में सामने आए
देश में कोरोना के मामले 90 लाख पार हो गए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दुनियाभर के देशों में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए सभी संभव इंतजाम किए जा रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. कई देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. भारत में भी तेजी से वैक्सीन निर्माण का काम चल रहा है. देश में COVID-19 मामलों की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 90 लाख पार हो गई है. अच्छी बात यह है कि भारत में कोरोना की रफ्तार अब कम हो रही है. वायरस के आखिरी 10 लाख मामले 22 दिन में सामने आए हैं. पहले यही 10 लाख मामले लगभग 11 दिन में सामने आ रहे थे.

भारत में 29 अक्टूबर को कोरोना मामलों की संख्या 80,40,203 थी. 31 अक्टूबर को यह 81,37,119 हुई. 2 नवंबर को यह 82,29,313 हुई, 4 नवंबर को यह 83,13,876 थी. 6 नवंबर को यह 84,11,724, 8 नवंबर को यह 85,07,754, 11 नवंबर को यह 86,36,011 हुई. 13 नवंबर को जारी किए गए आंकड़ों में कोरोना के कुल मामले 87,28,795 हो गए थे. 15 नवंबर को यह 88,14,579 हुए, 18 नवंबर को यह 89,12,907 हुए और आज यानी 20 नवंबर को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,04,365 हो गई है.

COVID-19 के आखिरी 10 लाख केस 22 दिन में
COVID-19, यानी कोरोनावायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप पिछले एक साल से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है... हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद 10 लाख, यानी 10,00,000 तक पहुंचने में 169 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और एक वक्त ऐसा आया, जब देश में 10 लाख मामले सिर्फ 11 दिन में जुड़ गए... फिलहाल कोरोनावायरस के नए मामलों की तादाद कुछ कम हो गई है, और अब 80 से 90 लाख केस तक पहुंचने में फिर 22 दिन का समय लगा है, और भारत में कुल 90 लाख पुष्ट कोविड-19 मामले सामने आने में कुल 295 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
17 जुलाई10,03,832169 दिन
7 अगस्त20,27,07421 दिन
23 अगस्त30,44,94016 दिन
5 सितंबर40,23,17913 दिन
16 सितंबर50,20,35911 दिन
28 सितंबर60,74,70212 दिन
11 अक्टूबर70,53,80613 दिन
29 अक्टूबर80,40,20318 दिन
20 नवंबर90,04,36522 दिन

गौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 5.68 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 13.60 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 90 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,04,365 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 45,882 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 44,807 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 584 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 84,28,409 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,32,162 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 4,43,794 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.23 फीसदी है. डेथ रेट 1.46 प्रतिशत है. 19 नवंबर को 10,83,397 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 12,95,91,786 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com