देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 15,144 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,05,57,985 हो गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 181 लोगों की मौत हुई है. अब तक देशभर में कोविड-19 की वजह से 1 लाख 52 हजार, 274 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार एक्टिव केस 2 फीसदी के नीचे आया है. इस वक्त देशभर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2,08,826 रह गई है.
देशभर में एक्टिव मरीज़ 1.97% रह गए हैं जो अब तक सबसे कम है. इसके अलावा देशभर में औसत रिकवरी रेट 96.57% दर्ज की गई है जो अब तक सबसे ज़्यादा है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से डेथ रेट अब 1.44% रह गई है जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.94% रह गई है.
पिछले 24 घंटे में देशभर में 17,170 मरीज कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,01,96,885 है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 7,79,377 सैंपल की जांच हुई है. देशभर में अब तक हुए कुल 18,65,44,868 सैंपल की जांच हो चुकी है.
को-विन ऐप में दिक्कत के बाद महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान सोमवार तक निलंबित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं