विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2021

कोरोना वायरस अपडेट: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 15,144 नए मामले, एक्टिव केस पहली बार 2 फीसदी के नीचे

Covid-19 Cases in India: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 181 लोगों की मौत हुई है. अब तक देशभर में कोविड-19 की वजह से 1 लाख 52 हजार, 274 लोगों की मौत हुई है. पहली बार एक्टिव केस 2 फीसदी के नीचे आया है. इस वक्त देशभर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2,08,826 रह गई है.

कोरोना वायरस अपडेट: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 15,144 नए मामले, एक्टिव केस पहली बार 2 फीसदी के नीचे
Covid-19 Updates in India: देश में पहली बार एक्टिव केस 2 फीसदी के नीचे आया है. इस वक्त देशभर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2,08,826 रह गई है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 15,144 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,05,57,985 हो गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 181 लोगों की मौत हुई है. अब तक देशभर में कोविड-19 की वजह से 1 लाख 52 हजार, 274 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार एक्टिव केस 2 फीसदी के नीचे आया है. इस वक्त देशभर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2,08,826 रह गई है.

देशभर में एक्टिव मरीज़ 1.97% रह गए हैं जो अब तक सबसे कम है. इसके अलावा देशभर में औसत रिकवरी रेट 96.57% दर्ज की गई है जो अब तक सबसे ज़्यादा है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से डेथ रेट अब 1.44% रह गई है जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.94% रह गई है.

भारत: पहले दिन करीब 2 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन, CoWIN में खामियों से महाराष्ट्र में थमा वैक्सीनेशन; 10 बड़ी बातें

पिछले 24 घंटे में देशभर में  17,170 मरीज कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,01,96,885 है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 7,79,377 सैंपल की जांच हुई है. देशभर में अब तक हुए कुल 18,65,44,868 सैंपल की जांच हो चुकी है.

को-विन ऐप में दिक्कत के बाद महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान सोमवार तक निलंबित

वीडियो- दिल्ली: AIIMS के मनीष को देश में सबसे पहले लगा टीका, इन हस्तियों ने भी लगवाई वैक्सीन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com