विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

तबलीगी जमात के सपोर्ट में उतरे AAP विधायक, कहा - वे लोग कर ही नहीं सकते बदसलूकी, शेयर किया VIDEO

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने वीडियो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- "ये तब्लीग़ी जमात के लोग हैं जिनको दिल्ली के सरकारी स्कूल में क्वारैन्टाइन में रखा गया है."

तबलीगी जमात के सपोर्ट में उतरे AAP विधायक, कहा - वे लोग कर ही नहीं सकते बदसलूकी, शेयर किया VIDEO
AAP विधायक का दावा- बदसलूकी नहीं करते तबलीगी जमात के सदस्य (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में मामले तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के निज़ामुद्दीन में हुए धार्मिक आयोजन से जुड़े हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों की तलाश की जा रही है और उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. आइसोलेशन में रखे गए तबलीगी जमातियों द्वारा अस्पताल के स्टॉफ के साथ बुरा बर्ताव करने और अनुचित मांग करने की खबरें देश के कई हिस्सों से आई हैं. इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जितना मैं तब्लीगी जमात को जानता हूं वो किसी के साथ बदसलूकी नहीं कर सकते.

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने वीडियो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- "ये तब्लीग़ी जमात के लोग हैं जिनको दिल्ली के सरकारी स्कूल में क्वारैन्टाइन में रखा गया है, ये बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जो ख़ुद अपने कमरों की और लॉबी की सफाई कर रहे हैं, जितना में तबलीग़ी जमात को जानता हूँ वो किसी के साथ बदसलूकी नही कर सकते, हां बीमार कोई भी हो सकता है."

ऐसे समय जब कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए दिल्‍ली सहित पूरे देश में युद्ध स्‍तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 16B के दिल्ली सरकार के क्वारंटाइन सेंटर में यूरिन से भरी बोतलें फेंकी गई हैं. फ्लैट नम्बर 109 से 112 में रुके जमातियों पर यूरिन से भरी यह बोतलें फेंकने का आरोप है. यह घटना मंगलवार शाम 6 बजे की है. यह बोतलें फ्लैट के पीछे पानी के पम्प के पास बरामद हुईं.माना जा रहा है कि  यूरिन फेंककर कोरोना फैलाने की कोशिश की गई. क्वारंटाइन सेंटर में तैनात सिविल वॉलिंटियर्स ने यह जानकारी दी. इससे पहले, भी कई जगहों पर तब्लीगी जमातियों के मेडिकल स्टाफ पर थूकने, अनुचित चीजों की मांग करने के मामले सामने आ चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
तबलीगी जमात के सपोर्ट में उतरे AAP विधायक, कहा - वे लोग कर ही नहीं सकते बदसलूकी, शेयर किया VIDEO
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com