बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 242 और झारखंड में 47 नए मामले आए

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों लोगों की कुल संख्या 3806 हो गई, झारखंड में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 610 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 242 और झारखंड में 47 नए मामले आए

प्रतीकात्मक फोटो.

पटना/रांची:

Coronavirus: बिहार में कम से कम 242 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या 3,806 हो गई है. राज्य सरकार के अनुसार दूसरे राज्यों से प्रवासियों के आने से मामलों में वृद्धि हो रही है. जबकि झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 610 तक पहुंच गई है.

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ''फिलहाल राज्य में कुल 12,291 ब्लॉक पृथक वास चल रहे हैं. इन्हें 15 जून तक बंद कर दिया जाएगा. अब तक 7.94 लाख लोग 14-दिवसीय पृथक वास की अवधि पूरी करने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं.''

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 610 तक पहुंच गई है. एक सरकारी बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गई. इसके अनुसार, राज्य में 610 संक्रमितों में से 430 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बुलेटिन के मुताबिक, कुल 5,415 यात्रियों में कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं लेकिन इन्हें निगरानी में रखा गया है जबकि 4,038 यात्री 28 दिन की निगरानी अवधि को पूरा कर चुके हैं. वहीं, 99,641 लोग विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में हैं और 2,89,857 लोगों को घरों में ही पृथक-वास में रखा गया है. राज्य में अब तक 256 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, 349 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.