विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2020

असम में कोविड-19 के 152 और सिक्किम में 50 नए मामले सामने आए

Coronavirus: असम में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,08,789 हो गई, सिक्किम में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत

असम में कोविड-19 के 152 और सिक्किम में 50 नए मामले सामने आए
प्रतीकात्मक फोटो.
गुवाहाटी/ गंगटोक:

Coronavirus: असम (Assam) के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 152 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,08,789 हो गई. उन्होंने बताया इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 943 हो गई.  उधर सिक्किम (Sikkim) में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,245 तक पहुंच गई.

हिमंत बिस्व सरमा ने  बताया कि 19 जून के बाद पहली बार संक्रमण के इतने कम मामले सामने आए हैं. गत 19 जून को संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए थे. राज्य में इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,01,331 हो गई. मंत्री ने बताया कि राज्य में इस समय 6,512 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सिक्किम में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,245 तक पहुंच गई. वहीं इस महामारी से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 78 हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्वी सिक्किम में 40 नए मामले सामने आए, जबकि दक्षिण सिक्किम में नौ और पश्चिमी सिक्किम में एक मामला सामने आया.

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 273 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,810 मरीज ठीक हो चुके हैं और 84 अन्य राज्य से बाहर चले गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 78 हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com