भारत में कोरोना (Coronavirus) की टेस्टिंग का आंकड़ा मंगलवार को आठ करोड़ के पार कर गया. पिछले दस दिनों में देश (India) में एक करोड़ नमूनों की जांच हुई है. इसके साथ सितंबर मध्य के उच्चतम स्तर से अब नए मामलों में 33% कमी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में 61,267 केस ही सामने आए, जबकि 16 सितंबर को एक दिन के मामले रिकॉर्ड 97 हजार 859 तक पहुंच गए थे.
दुनिया में अमेरिका और चीन के बाद भारत सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला तीसरा देश है. देश में अब तक 8,10,71,797 टेस्ट हो चुके हैं. हालांकि देश की 130 करोड़ की आबादी को देखते हुए प्रति दस लाख टेस्ट का अनुपात बहुत कम है. Worldometer के मुताबिक, अमेरिका में प्रति दस लाख 3.40 लाख लोगों की जांच हो चुकी है, भारत में यह आंकड़ा अभी 59 हज़ार ही है. चीन में सर्वाधिक 16 करोड़ जांच के बावजूद कुल 85,842 संक्रमित हुए हैं.
यह भी पढ़ें- भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 61,267 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 884 की मौत
ICMR के आंकड़ों के मुताबिक, 28 अगस्त को चार करोड़ के लक्ष्य को छूने के बाद से देश में हर 9-10 दिन में एक करोड़ कोविड जांच हो रही हैं. औसतन रोज 10-11 लाख लोगों की जांच हो रही है, 25 सितंबर को तो भारत में रिकॉर्ड 15 लाख टेस्ट हुए थे. इसमें आरटीपीसीआऱ (RTPCR) , एंटीजन और अन्य जांच के तरीके शामिल हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में 61,267 मामले ही सामने आए हैं. रोजाना नए मरीजों के हिसाब से यह आंकड़ा 25 अगस्त के बाद सबसे कम है. देश में कोरोना के कुल केस 66,85,082 तक पहुंच गई है. जबकि रोज स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 75787 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 884 मरीजों की मौत हो गई. मौतों की संख्या पिछले चार दिनों से एक हजार के नीचे आ गई है.
दुनिया में 70 करोड़ की जांच पर खतरा टला नहीं
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों की मानें तो अमेरिका 11 करोड़, चीन 16 करोड़, भारत आठ करोड़ और रूस में करीब पांच करोड़ कोरोना जांच हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी 100 जांच में भी अभी पांच संक्रमित मिल रहे हैं. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पिछले तीन महीनों मे से एक भी दिन दो लाख से कम मरीज नहीं मिले हैं.सितंबर में तो यह तादाद रोजाना औसतन 2.80 लाख रही है. तीन महीनों से औसतन रोजाना पांच हजार लोगों की मौत हो रही है. भारत, अमेरिका और ब्राजील में ही दुनिया के कुल मामलों के 50 फीसदी नए मरीज रोज सामने आ रहे हैं,
भारत में जांच ने ऐसे पकड़ी रफ्तार---
1 करोड़ टेस्ट : 159 दिन लगे, 6 जुलाई को पूरे हुए
2 करोड़ टेस्ट : 27 दिन लगे, 2 अगस्त को छुआ आंकड़ा
3 करोड़ टेस्ट : 14 दिन का समय, 16 अगस्त को दो से तीन करोड़
4 करोड़ टेस्ट : 12 दिन का वक्त, 28 अगस्त को इतने टेस्ट पूरे
5 करोड़ टेस्ट : 10 दिन का वक्त लगा, 7 सितंबर को पूरे हुए टेस्ट
6 करोड़ टेस्ट : 9 दिन में रिकॉर्ड जांच, 16 सितंबर को यह कामयाबी
7 करोड़ टेस्ट : 9 दिन का समय लगा, 25 सितंबर को पूरे हुईं इतनी जांच
8 करोड़ टेस्ट : 10 दिन की अवधि, 6 अक्टूबर को पूरे हुए इतने टेस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं