विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2021

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेज,अब तक 4.36 करोड़ को दी गई वैक्सीन

सरकार ने बताया कि अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम 7 बजे तक कोविड-19 टीके की 4,36,75,564 खुराक दी गई है.

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेज,अब तक 4.36 करोड़ को दी गई वैक्सीन
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नयी दिल्ली:

भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination India Updates) रफ्तार पकड़ रहा है. सरकार की ओर से जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक COVID-19 टीके की कुल 4.36 करोड़ से अधिक लोगों को खुराक दी जा चुकी है. सरकार ने बताया कि अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम 7 बजे तक कोविड-19 टीके की 4,36,75,564 खुराक दी गई है. आकंड़ों के मुताबिक इनमें 77,63,276 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्य कर्मियों में 48,51,260 को दूसरी खुराक भी लग चुकी है. 

दिल्ली में 46 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सक्रियता

इनके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के 1,69,58,841 लाभार्थियों को और 45 से 60 साल उम्र के गंभीर बीमारी से जूझ रहे 35,11,074 लोगों को भी कोविड-19 का टीका लगाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ‘‘देश व्यापी टीकाकरण अभियान के 64वें दिन (शनिवार को) शाम सात बजे तक टीके की 16.12 लाख खुराक दी गई. ''

मंत्रालय ने बताया, ‘‘इनमें से 14,41,009 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 1,71,163 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यकत कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.'' मंत्रालय के मुताबिक अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी.

आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को जिन को  14,41,009 लोगों को पहली खुराक दी गई, उनमें से 10,04,868 की उम्र 60 साल से अधिक थी, जबकि 2,87,462 ऐसे लोग थे जिनकी उम्र 45 से 60 साल के बीच थी और वे अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

कोविड-19 का टीका भेजने पर क्रिकेटर क्रिस गेल ने PM मोदी को कहा थैंक्स, वीडियो संदेश जारी किया

गौरतलब है कि 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के साथ देशव्यापी टीकाकरण की शुरुआत हुई. दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों का भी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. इसके अगले चरण में एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ.


 

Video : यूपी में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी का मामला, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com