विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

Coronavirus : भारत में कोरोना के 104 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.80 फीसदी

Covid-19 In India: पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 78 की कमी आई है. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,48,165 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है.

Coronavirus : भारत में कोरोना के 104 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.80 फीसदी
Corona In India: कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.17 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
नई दिल्ली:

Covid Cases In India:  चीन में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ोतरी हुई, ऐसे में भारत में भी कोरोना के केस बढ़ने का डर सता रहा था. इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 104 नए मामले आए. जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 2,149 रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,81,040) दर्ज की गई और मृतक संख्या 5,30,726 दर्ज की गई.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 78 की कमी आई है. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,48,165 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.17 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ये भी पढ़ें :  "अगले 7-8 साल में रेल का कायाकल्प.."; दक्षिण को वंदे भारत की सौगात पर पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : रिश्वत लेने के आरोप में भारतीय रेल इंजीनियरिंग सर्विस के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र पाल सिंह गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com