दिल्ली में 9 फीसदी से भी कम हुआ कोरोना पॉजिटिविटी रेट, पिछले 24 घंटों में 4524 नए मामले

देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में 4524 नए मामले आए, इन्‍हें मिलाकर अब कुल मामले 13,98,391 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 10,918 मरीज ठीक हुए.

दिल्ली में 9 फीसदी से भी कम हुआ कोरोना पॉजिटिविटी रेट, पिछले 24 घंटों में 4524 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हुई है. इसका असर कोरोना पॉजिटिविटी रेट पर भी पड़ा है. दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार गिरते हुए सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 8.42% रहा, 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 4524 नए मामले सामने आए. यह संख्‍या 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है. एक्टिव मरीजों की संख्या 56,000 हो गई है, 15 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 340 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

दिल्ली में 18+ के लोगों के लिए तीन दिन की वैक्सीन बची : सरकार

दिल्‍ली कोरोना केस अपडेट: 17 मई 2021 

-दिल्‍ली में इस समय कोरोना रिकवरी रेट 94.42% है जबकि एक्टिव मरीज़ की दर 4% है. डेथ रेट 1.56% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.42% है.

-देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में 4524 नए मामले आए, इन्‍हें मिलाकर अब कुल मामले 13,98,391 हो गए हैं. 

-पिछले 24 घंटे में 10,918 मरीज ठीक हुए, इन्‍हें मिलाकर अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्‍या 13,20,496 हो गई है.

- पिछले 24 घंटे में हुई 340 मौतों को मिला दें तो दिल्‍ली में अब तक 21,846 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से जा चुकी है. एक्टिव मामले अभी 56,049 हैं. पिछले 24 घंटों में 53,756 टेस्‍ट हुए, इन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 1,83,42,482 टेस्‍ट हो चुके हैं.

EPFO ने इस योजना के तहत बढ़ाई डेथ इंश्योरेंस की रकम, कोविड से मौत होने पर परिवार को मिलेगी मदद

उधर, देश में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे आ गई है. 21 अप्रैल के बाद पहली बार 3 लाख से कम नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 2,81,386 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 4,106 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. चिंता का विषय यह है कि मौतों का आंकड़ा अब भी 4,000 के पार बना हुआ है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोविड-19: कैसे पहनें सही और सुरक्ष‍ित तरीके से मास्क, जानें..