विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2021

कोरोना मरीज का शव पीड़ित परिवार को न देने का अस्पताल पर आरोप, एंबुलेंस से गिरी लाश

आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन परिजनों के परिवार को सूचना दिए बगैर एंबुलेंस से लाश को ले गए.भोपाल से 57 किलोमीटर दूर विदिशा जिले में ऐसा ही एक वाकया सामने आया, जिसमें कोरोना मरीज के शव को लेकर लापरवाही का एक वीडियो सामने आया.

कोरोना मरीज का शव पीड़ित परिवार को न देने का अस्पताल पर आरोप, एंबुलेंस से गिरी लाश
Coronavirus: विदिशा हॉस्पिटल से वाहन के निकलते हुए एंबुलेंस से लाश नीचे जा गिरी
भोपाल:

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस (MP Coronavirus Cases) के कारण जान गंवा रहे लोगों के परिजनों का कहना है कि उन्हें लाश तक सौंपी नहीं जा रही है. भोपाल से 57 किलोमीटर दूर विदिशा जिले में ऐसा ही एक वाकया सामने आया, जिसमें कोरोना मरीज के शव को लेकर लापरवाही का एक वीडियो सामने आया.वीडियो में दिख रहा है कि कोविड मरीज के शव को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल से बाहर लाया जा रहा है. लेकिन जैसे ही वाहन गेट से आगे की ओर मुड़ा, वैसे ही लाश वाहन से बाहर सड़क पर आ गिरी.

वाहन का चालक भी कथित तौर पर इससे घबरा गया और एंबुलेंस की विंड शील्ड भी चटक गई. तभी कई लोग दौड़ते हुए वहां पर आए, लेकिन पीपीई किट पहने लोग एंबुलेंस के अंदर ही देखते रहे. आरोप लग रहा है कि अस्पताल के लोग परिजनों को बिना बताए कोरोना मरीज का शव ले जा रहे थे.

मध्य प्रदेश में भी एक्टिव केस 4.59 लाख तक हो गया है, कई जिलों में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस कारण कई मरीजों की मौत भी हो गई है. मध्य प्रदेश को रोजाना 400 टन ऑक्सीजन (oxygen shortage) की जरूरत है और इस महीने के अंत तक राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज एक लाख तक और बढ़ सकते हैं. ऐसे में रोजाना मेडिकल ऑक्सीजन की दरकार 500 टन तक पहुंच सकती है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 13107 नए मामले बुधवार को सामने आए थे. इस दौरान 75 लोगों की मौत हो गई. एमपी में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,811 तक पहुंच गई है. एमपी में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में और 75 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,788 हो गई है. प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1781 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1709, ग्वालियर में 1219 एवं जबलपुर में 789 नए केस आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com