विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

कोरोना : महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 14,492 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गयी.

कोरोना : महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 14,492 नए मामले सामने आए
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 326 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गयी.बयान के अनुसार बृहस्पतिवार को 12,243 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी. अब तक 4,59,124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.


राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 71.37 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 3.32 प्रतिशत है.राज्य में अभी 1,62,491 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. विभाग ने कहा कि अब तक 34,14,809 लोगों की जांच की गयी है.

VIDEO:मुंबई में ठीक होने के बाद फिर से संक्रमित हो रहे हैं लोग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com