विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2020

गुजरात में कोरोना का कहर जारी, मंगलवार को सामने आए 415 नए मामले

गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 415 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 17,632 तक पहुंच गई.

गुजरात में कोरोना का कहर जारी, मंगलवार को सामने आए 415 नए मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर
अहमदाबाद:

गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 415 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 17,632 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से 29 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,092 हो गया. आज हुई 29 मौत में से अकेले अहमदाबाद में 24 मरीजों की जान गई. इसके मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 1,114 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब तक राज्य में 11,894 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 4,646 मरीज उपचाराधीन हैं. इनमें से 62 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं, अहमदाबाद में मंगलवार को संक्रमण के 279 नए मामले सामने आए और जिले में संक्रमितों की संख्या 12,773 हो गई.

अहमदाबाद नगर निगम ने कहा कि जिले में कोविड-19 के 24 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 888 तक पहुंच गया. मंगलवार को कुल 1,019 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इस बीच, सूरत में 57 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,716 जबकि वड़ोदरा में 32 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,106 तक पहुंच गई. 

VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कोर्ट से डांट खाकर कोरोना से लड़ रही है गुजरात सरकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com