कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख के नीचे आए, देश में कोविड के 14,146 नए मरीज मिले

कोविड के एक्टिव केस 229 दिनों में सबसे कम हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 144 मरीजों की मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीनेशन 41.20 लाख रहा है. 

कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख के नीचे आए, देश में कोविड के 14,146 नए मरीज मिले

कोरोना के नए मामलों के साथ एक्टिव केस भी घटे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोजाना के मामले 15 हजार से भी नीचे आ गए हैं. रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,146 नए मरीज मिले. जबकि कोविड के एक्टिव केस भी करीब सात माह में पहली बार दो लाख के नीचे आ गए हैं. यह 229 दिनों में एक्टिव केस का सबसे कम आंकड़ा है. एक दिन में कोरोना से 144 मरीजों की मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीनेशन 41.20 लाख रहा है. 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 144 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक कुल 4,52,124 लोगों की घातक वायरस के चलते जान जा चुकी है.  रिकवरी रेट 98.10 प्रतिशत है, जो पिछले साल मार्च के बाद सर्वाधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 19,788 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,34,19,749 लोग इस बीमारी से लड़कर जंग जीत चुके हैं. 

वर्तमान में एक्टिव केस कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम हैं. यह 0.57 प्रतिशत पर है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. भारत में एक्टिव केस घटकर 1,95,846 रह गए हैं, जो 220 दिनों में सबसे कम हैं. 

संक्रमण दर की बात की जाए तो वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.42 प्रतिशत पर है, जो पिछले 114 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.29 फीसदी है. यह पिछले 48 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अब तक कुल 59.09 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. 

टीकाकरण की बात की जाए तो देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक लोगों को वैक्सीन की 97.65 करोड़ खुराकें दी गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 41,20,772 डोज भी शामिल हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 100 करोड़ टीके पर जश्न की तैयारी, फोकस चुनावी राज्यों पर