विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
चीन के साथ सिक्किम के डोकलाम इलाके में जारी गतिरोध के बीच भारत ने शुक्रवार को कहा कि इस मुद्दे पर परस्पर स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए वह चीन के साथ कूटनीतिक संपर्क बनाए हुए है और भूटान के साथ समन्वय स्थापित किए हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ‘‘हम परस्पर स्वीकार्य समाधान तलाशने के लिए चीन के साथ कूटनीतिक माध्यमों के जरिए संपर्क बनाए हुए हैं.’’
डोकलाम से भारत द्वारा अपने जवानों की संख्या 400 से घटाकर 40 किए जाने के चीन के दावे पर बागले ने इस सीधा जवाब देने से इनकार करते हुए इसे अभियान संबंधी मामला करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद शांति एवं सौहार्द्र के लक्ष्य को हासिल करना है तथा इसे कूटनीति के जरिए हासिल किया जाएगा. बागले ने कहा कि डोकलाम मुद्दे पर भूटान के साथ भारत समन्वय और विचार-विमर्श जारी रखे हुए है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डोकलाम से भारत द्वारा अपने जवानों की संख्या 400 से घटाकर 40 किए जाने के चीन के दावे पर बागले ने इस सीधा जवाब देने से इनकार करते हुए इसे अभियान संबंधी मामला करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद शांति एवं सौहार्द्र के लक्ष्य को हासिल करना है तथा इसे कूटनीति के जरिए हासिल किया जाएगा. बागले ने कहा कि डोकलाम मुद्दे पर भूटान के साथ भारत समन्वय और विचार-विमर्श जारी रखे हुए है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं