कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपने साथ चल रहे एक युवक को थपड़ मारते दिख रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद सिद्धारमैया की खासी आलोचना हो रही है. यह वीडियो मैसूर एयरपोर्ट का है. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही सिद्धारमैया ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके साथ चल रहा यह शख्स उनके मना करने के बाद भी बार-बार उनके कान में फोन लगाकर किसी से बात करने के लिए कह रहा है. इसी के बात उन्हें गुस्सा आ गया है.
#WATCH: Congress leader and Karnataka's former Chief Minister Siddaramaiah slaps his aide outside Mysuru Airport. pic.twitter.com/hhC0t5vm8Q
— ANI (@ANI) September 4, 2019
गौरतलब है कि सिद्धारमैया ने इस तरह की कोई यह पहली घटना नहीं की है. कुछ समय पहले ही वह पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता से बदसलूकी करते हुए कैमरे पर कैद हुए थे. उस दौरान महिला स्थानीय विधायक की शिकायत लेकर उनके पास आई थी. पीड़ित महिला उनसे जवाब चाहती थी. इस दौरान सिद्धारमैया इतने गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने महिला के हात से माइक छीनने के साथ-साथ उसका दुपट्टा भी खींच लिया था. बाद में सिद्धरमैया ने एक बयान जारी करके कहा था कि वह सिर्फ महिला को लगातार बोलने से रोकना चाहते थे. उन्होंने महिला को अपनी बहन की तरह बताया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं