विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2021

डोकलाम से कुछ दूरी पर चीन ने गांव बसाए लेकिन मोदी सरकार ने चुप्‍पी साध रखी : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने चीन से जुड़े सीमा मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की चुप्‍पी पर सवाल उठाया है.

डोकलाम से कुछ दूरी पर चीन ने गांव बसाए लेकिन मोदी सरकार  ने चुप्‍पी साध रखी : कांग्रेस
India-China Border Tension: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस पार्टी ने चीन से जुड़े सीमा मुद्दे पर (India-china standoff) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra modi Government) की चुप्‍पी पर सवाल उठाया है. पार्टी प्रवक्‍ता गौरव बल्‍लभ (Gourav Vallabh)ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, 'डोकलाम से कुछ दूरी पर चीन ने 4 गांव बसा दिए हैं. 100 वर्ग किलोमीटर का भूटान का इलाक़ा भी चीन ने ले लिया. इससे भारत को ख़तरा है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने इस अहम मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार का देश की राष्‍ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता  के साथ अक्षम्‍य और बेशर्म 'समझौता' एक बार फिर उजागर हो गया है.पीएम और रक्षा मंत्री ने अदम्‍य साहस का परिचय देकर चीनी घुसपैठ और आक्रमण का मुकाबला करने वाले हमारे सशस्रबलों के योगदान को कम करके आंका है. 

क्या प्रधानमंत्री संसद के भीतर गुणवत्तापूर्ण चर्चा में कभी भाग लेंगे: चिदंबरम

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा कि चीनी सैन्‍य निर्माण की नईसैटेलाइट तस्‍वीरें दिखाती है कि चीन में पिछले एक साल के समय में भूटानी क्षेत्र में गांव बसा दिए हैं. ये गांव मई 2020 से नवंबर 2121 के बीच तैयार किए गए हैं. यह नए मांग डोकलाम पठार के पास स्थित हैं जहां वर्ष भारत और चीन के बीच आमने-सामने आए थे. भूटान की भूमि पर चनी का यहनिर्माण भारत के लिए चिंता का विषय है. बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रवक्‍ता ने हिंदू औरहिंदुत्‍व के फर्क को भी बताया. उन्‍होंने कहा, 'जो गांधी ने प्रैक्टिस किया वो हिन्दू धर्म है वहीं जो नाथूराम गोडसे ने प्रैक्टिस किया वो हिंदुत्व है.'

कांग्रेस और सपा ने UP चुनाव के मद्देनजर झोंकी ताकत, बीजेपी पर साधा निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com