
अशोक गहलोत (फाइल फोटो).
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान की कमेटी में कुमारी शैलजा, ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनदी
मध्यप्रदेश की कमेटी में मधुसूदन मिस्त्री, नीता डिसूजा और अजय कुमार लल्लू
छत्तीसगढ़ के लिए भुवनेश्वर कलीता, रोहित चौधरी और अश्विनभाई कोटवाल
कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में राजस्थान के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनदी को इसमें सदस्य बनाया गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. नीता डिसूजा और अजय कुमार लल्लू इसके सह सदस्य होंगे. भुवनेश्वर कलीता की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. रोहित चौधरी और अश्विनभाई कोटवाल को सदस्य बनाया गया है.
ओडिशा के लिए वीडी सतीशन के नेतृत्व में स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. जीतन प्रसाद और नौशाद सोलंकी इसके सदस्य होंगे. मिजोरम के लिए लुइजिनो फलेरियो की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति बनाई है.
VIDEO : कांग्रेस का मिशन मध्यप्रदेश
गौरतलब है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. ओडिशा में अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)