साध्वी प्रज्ञा के ‘मारक शक्ति’ वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- उनके लिए पागलखाना ही...

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कथित ‘मारक शक्ति’ वाले बयान को कांग्रेस ने बेहद आपत्तिजक बताते हुए कहा कि प्रज्ञा सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं.

साध्वी प्रज्ञा के ‘मारक शक्ति’ वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- उनके लिए पागलखाना ही...

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर पर तीखा निशाना साधा
  • सिंधिया ने कहा, अपने गिरेबान में झांके भाजपा
  • प्रज्ञा ठाकुर ने दिया था विवादास्पद बयान
नई दिल्ली :

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कथित ‘मारक शक्ति' वाले बयान को कांग्रेस ने बेहद आपत्तिजक बताते हुए कहा कि ‘‘प्रज्ञा सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं और पागलखाना ही उनके लिये सही जगह है.' मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने सांसद प्रज्ञा सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘साध्वी प्रज्ञा का बयान बेहद आपत्तिजनक है. उनका ये कहना कि कांग्रेस मारक शक्तियों का उपयोग कर रही है, बीजेपी के नेताओं को मारने के लिये, यह अपने आप में दिखाता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं. कभी वह गांधी जी के लिये अपशब्द कहती हैं, कभी नेहरु जी के लिये और हद हो गई जब उन्होंने कांग्रेस के लिये ऐसा कहा. उन्हें शीघ्र से शीघ्र इलाज की आवश्यकता है और पागलखाना ही उनके लिये सही जगह है.'  

श्रद्धांजलि सभा में बोलीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर- BJP को नुकसान पहुंचाने के लिए 'मारक शक्ति' का इस्तेमाल कर रहा है विपक्ष

दूसरी तरफ, प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'मुझे बड़ा अफसोस है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति ने ऐसा बयान दिया है. भाजपा को ऐसे व्यक्ति को अवसर देने पर अपने गिरेबान में झांकना चाहिये, क्योंकि देश में राजनीति का स्तर बनाये रखना बेहद महत्वपूर्ण और मुश्किल काम बन चुका है.' उन्होंने कहा, "राजनीति का एक स्तर होना चाहिये. अगर राजनीतिक क्षेत्र या इसके बाहर का कोई भी व्यक्ति इस स्तर को नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो इस पर तीखी प्रतिक्रिया होनी चाहिये.' मालूम हो कि सोमवार सुबह प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बयान दिया कि भाजपा नेताओं को नुकसान पहुंचाने के लिये ‘‘विपक्ष मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है.' प्रज्ञा ने सोमवार सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.  

प्रज्ञा ने कहा, ‘‘एक बड़ा कठिन समय चल रहा है. मैं जब चुनाव लड़ी, उस समय एक महाराज जी आये, उन्होंने मुझसे कहा, आप अपनी साधना को कम मत करना, साधना का समय बढ़ाते रहना, साधना कम मत करना क्योंकि बहुत बुरा समय है और जो विपक्ष है, कोई ऐसा कार्य कर रहा है, ऐसी ‘‘मारक शक्ति'' का प्रयोग कर रहा है जो भारतीय जनता पार्टी पर कर रहा है और वह भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिये है.' हालांकि शोक सभा के बाद संवाददाताओं के इस बारे में पूछने पर प्रज्ञा ने इस पर कुछ कहने से इंकार कर दिया.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: साध्वी प्रज्ञा के सफाई को लेकर दिए गए बयान पर जेपी नड्डा ने लगाई फटकार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)