विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

...तो प्रधानमंत्री के फोटो का उपयोग चॉकलेट के विज्ञापनों पर भी होने लगेगा!

...तो प्रधानमंत्री के फोटो का उपयोग चॉकलेट के विज्ञापनों पर भी होने लगेगा!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिलायंस जियो के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए अगर दूरसंचार कंपनी ने अपनी सेवा की शुरुआत करते हुए पूरे पृष्ठ का विज्ञापन देने में पीएमओ की अनुमति के बगैर उनके फोटो का इस्तेमाल किया है.

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी विज्ञापन में प्रधानमंत्री के फोटो का इस्तेमाल करने के नियम होते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री के तौर पर मुझे मालूम है कि पहले अनुमति लेनी होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या रिलायंस ने प्रधानमंत्री या पीएमओ से अनुमति ली थी. इसकी जरूरत है अन्यथा प्रधानमंत्री का फोटो कैडबरी या अन्य चॉकलेट के विज्ञापन पर भी छपने लगेगा. इस तरह की अनुमति गहन विचार विमर्श के बाद दी जाती है क्योंकि प्रधानमंत्री न केवल एक व्यक्ति हैं बल्कि एक संस्था भी हैं.’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की अनुमति के बगैर फोटोग्राफ छपा है तो उन्हें कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अखबारों में आज प्रधानमंत्री का नीले जैकेट में फोटोग्राफ वाला पूरे पृष्ठ का विज्ञापन ‘‘जियो डिजिटल लाइफ’’ छपा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जियो का विज्ञापन, कांग्रेस, कार्रवाई की जरूरत, पीएमओ, रिलायंस जियो, PM Narendra Modi, Advertisement Of GIO, Reliance Jio 4G Launch, PMO, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com