
हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला विधायकों से ट्रैक्टर खिंचवाने के मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक ट्रैक्टर पर बैठने और उसे महिलाओं द्वारा खींचा गया था.
ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ऐसा करके महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर जैसा बर्ताव किया है.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह चौंकाने वाला था कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं और कांग्रेस की महिला सदस्य उसे खींच रही हैं. स्मृति ईरानी ने कहा, हुड्डा प्रदर्शन करना चाहते हैं, यह मैं समझ सकती हूं. मैं समझ सकती हूं कि वह एक राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं लेकिन क्या यह किसी महिला के एवज में किया जा सकता है. क्या राजनीतिक दलों में खासकर कांग्रेस के प्रदर्शन में जो हमने देखा, महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूरों की तरह व्यवहार किया जा सकता है.
यह आश्चर्यजनक है कि वहां मौजूद कांग्रेस के किसी भी पुरुष सदस्य ने दखल नहीं दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आड़े हाथों लेते हुए ईरानी ने कहा कि इस मामले में उनकी खामोशी दिखाती है कि उनकी पार्टी में महिलाओं को ऐसा काम दिया जाता है जिसे उसके पुरुष सदस्य भी करने को तैयार नहीं होते. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा राज्य विधानसभा में इस मामले में रोष जताया.
ईरानी ने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का आह्वान करते हैं. दूसरी तरफ भूपिंदर सिंह हुड्डा उनका स्तर गिराते हैं और और उन्हें टैक्टर खींचने को मजबूर करते हैं जिस पर वह खुद बैठे होते हैं. कांग्रेस को खुद इस मामले को संज्ञान में लेकर कर्रवाई करनी चाहिए. इस घटना का विधानसभा में उल्लेख करते हुए मनोहर लाल खट्टर भावुक हो गए थे.
उन्होंने कहा था कि यह दृश्य देखने के बाद वह उस रात सो नहीं सके थे. हुड्डा ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा था कि यह महिलाएं ही हैं जो रसोई गैस व ईंधन की मूल्यों से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बीजेपी सरकार महिलाओं के प्रति असंवेदनशील है और महिलाओं के दर्द को नजरअंदाज कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं