विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

'दलितों को सरकारी ठेकों में दें आरक्षण', सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को लिखी चार सूत्री चिट्ठी

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ हम गठबधंन में हैं और कांग्रेस हम पर कोई दबाव की राजनीति नहीं कर रही.

'दलितों को सरकारी ठेकों में दें आरक्षण', सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को लिखी चार सूत्री चिट्ठी
मुंबई:

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) से कहा है कि प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के विकास के लिए आबादी के अनुपात में बजट का आवंटन करने समेत चार सूत्री पहल की जाए. पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी एचके पाटिल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रदेश में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन ‘महा विकास आघाड़ी' की सरकार है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में शामिल होने के कारण हम इन वर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए ज्यादा सजग हैं. इन समुदायों के प्रबुद्ध लोगों का हाल ही में एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया था.''

उद्धव ठाकरे पर सोनिया गांधी का नहीं कोई सियासी दबाव, कांग्रेस अध्यक्ष की चिट्ठी पर बोले संजय राउत 

पाटिल के मुताबिक, सोनिया ने ठाकरे से जिस चार सूत्री पहल करने के लिए कहा है उनमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए उनकी आबादी के अनुपात में बजट आवंटित करने का सुझाव प्रमुख है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ठाकरे से यह भी कहा कि सरकारी स्वामित्व वाले उपक्रमों के सरकारी ठेकों और परियोजनाओं में एससी-एसटी समुदायों के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था शुरू की जाए. इसके साथ ही विभिन्न विभागों में इन समुदायों के लिए आरक्षित पदों की रिक्तियों को भरा जाए.

कांग्रेस की "कलह" सुलझाने की कोशिश, बागी नेताओं के साथ सोनिया गांधी की बैठक; 10 बड़ी बातें  

उन्होंने कहा कि एससी-एसटी वर्गों के युवाओं के लिए शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ छात्रवृत्ति योजनाओं एवं छात्रावास सुविधाओं का विस्तार किया जाए. पाटिल ने यह भी बताया कि मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया चल रही है और अगले कुछ दिनों इस पर फैसला हो जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com