विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2017

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बॉयलर फटने की घटना पर जताया शोक

सोनिया गांधी ने अधिकारियों से घायलों को फौरन चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए कहा.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बॉयलर फटने की घटना पर जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली जिले में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी के संयंत्र में बॉयलर फटने से कई लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया है. सोनिया ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने अधिकारियों से घायलों को फौरन चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए कहा. उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत अभियान में मदद करने और घायलों के परिजनों को सभी प्रकार से सहायता करने के लिए कहा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में रायबरेली संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

VIDEO: NTPC हादसे में 18 की मौत  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'रायबरेली एनटीपीसी प्लांट की घटना से मन विचलित है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं. प्रशासन से आग्रह है घायलों को तत्काल मदद दी जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: