नई दिल्ली:
कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार कांग्रेस के महासचिवों और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के वरिष्ठ सदस्यों की बैठक ली। शुक्रवार को भी यह बैठक जारी रहेगी।
बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी ने फंडिंग पर एक कमेटी बनाई है। अंबिका सोनी इस कमेटी की प्रमुख होंगी। चुनाव सुधार पर भी एक कमेटी बनाई गई है।
इस बैठक में 18 पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने भी इस बैठक को संबोधित किया। बैठक में राहुल ने पदाधिकारियों ने ईमानदारी बरतने की बात कही।
बैठक में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक व्यक्ति के पास एक पद होना चाहिए।
गौरतलब है कि राहुल गांधी को हाल ही में जयपुर में संपन्न चिंतन शिविर में 19 जनवरी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने 23 जनवरी को पार्टी के महासचिवों और पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की थी।
बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी ने फंडिंग पर एक कमेटी बनाई है। अंबिका सोनी इस कमेटी की प्रमुख होंगी। चुनाव सुधार पर भी एक कमेटी बनाई गई है।
इस बैठक में 18 पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने भी इस बैठक को संबोधित किया। बैठक में राहुल ने पदाधिकारियों ने ईमानदारी बरतने की बात कही।
बैठक में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक व्यक्ति के पास एक पद होना चाहिए।
गौरतलब है कि राहुल गांधी को हाल ही में जयपुर में संपन्न चिंतन शिविर में 19 जनवरी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने 23 जनवरी को पार्टी के महासचिवों और पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं