विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2020

कांग्रेस सांसद ने असम पुलिस परीक्षा पेपर लीक की CBI जांच की मांग की

कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, असम सरकार पर दोषियों को बचाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप

कांग्रेस सांसद ने असम पुलिस परीक्षा पेपर लीक की CBI जांच की मांग की
सांसद गौरव गोगोई (फाइल फोटो).
गुवाहाटी:

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सोमवार को पत्र लिखकर असम (Aaasam)पुलिस परीक्षा पेपर लीक के मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है. लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने आरोप लगाया कि असम सरकार “दोषियों को बचाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.” उन्होंने इस मुद्दे पर शाह से तत्काल जवाब देने का आग्रह किया है.

कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले में हस्तक्षेप करें और सीबीआई जांच का आदेश दें ताकि हमारी प्रशासनिक सेवाएं भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकें और गंभीर अभ्यर्थी भविष्य में इस प्रकार की साजिशों का शिकार न हों.”

गोगोई ने कहा कि परीक्षा रद्द करने से “भ्रष्टाचार समाप्त करने के प्रति राज्य सरकार की अक्षमता का पता चलता है.” उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाकर सरकार प्रशासनिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com