
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती रुख के बीच राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के आवास में विधानमंडल दल की बैठक होने जा रही है. बैठक से पहले कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी ने ऐलानिया तौर पर कहा है कि इस सरकार का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार यही रहेगी और इसका कोई एक प्रतिशत भी कोई कुछ नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की मंशा बीजेपी की कभी नहीं पूरी होगी. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस, गठबंधन के विधायक सीएम अशोक गहलोत के साथ हैं और सभी इस बैठक में हिस्सा लेने आ रहे हैं. कांग्रेस विधायक से सचिन पायलट की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम तो किसी की नाराजगी ही नहीं मानते हैं. सभी आज की बैठक में हिस्सा लेंगे.
#WATCH Hum toh narazgi hi nahi maante kisi prakaar ki. Everyone will be attending the CLP meeting today: Congress MLA Mahender Chaudhary, on being asked if Sachin Pilot will be attending the Congress Legislative Party meeting today. #Rajasthan pic.twitter.com/11xHYBHz4R
— ANI (@ANI) July 13, 2020
हालांकि एक सचिन पायलट के खेमे का दावा है कि उनके साथ 30 विधायक हैं. अगर इस बात में सच्चाई तो निश्चित तौर पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट में आ जाएगी. क्योंकि ऐसी स्थिति में बहुमत के लिए 100 विधायकों की संख्या निर्दलीय और बाकी दलों को मिलाकर भी पूरी नहीं की जा सकेगी. लेकिन इस स्थिति के बाद भी बीजेपी के लिए राज्य में सरकार बनाना आसान नहीं होगा. क्योंकि राजस्था में बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सचिन पायलट और उनके साथ आए विधायकों को समायोजित करने की बात में मान लेंगी यह आसान नही होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं