विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2014

राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी में कांग्रेस ने मनाया 130 वां स्थापना दिवस

राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी में कांग्रेस ने मनाया 130 वां स्थापना दिवस
दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी (फोटो सौजन्य : एएनआई)
नई दिल्ली:

अपने खिसकते आधार और इस साल चुनावी मुकाबले में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि के बीच कांग्रेस ने रविवार को अपना 130वां स्थापना दिवस मनाया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय में समारोह की अध्यक्षता की और पार्टी का झंडा फहराया। हालांकि, उपाध्यक्ष राहुल गांधी समारोह में मौजूद नहीं थे।

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें जनादेश नहीं मिला है। दूसरों को सरकार बनानी होगी।’’ पार्टी को वहां 12 सीटें मिली है।

कांग्रेस क्या पीडीपी का समर्थन करेगी इस सवाल पर सोनिया महज मुस्कुरा उठीं और चली गई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने चुनावी नुकसान को कोई खास तवज्जो नहीं दिया और कहा कि एक चुनाव में हार या जीत कुछ नहीं है अगर इसकी तुलना की जाये कि कांग्रेस नेताओं ने अतित में देश के लिए क्या किया है। हमने अनेक उतार चढाव देखें हैं।

समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एकके एंटनी, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

आज ही के दिन 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी। पार्टी का पहला सम्मेलन 28 से 31 दिसम्बर के बीच मुंबई में हुआ था और इसमें 72 सदस्यों ने हिस्सा लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, स्थापना दिवस, Congress, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Foundation Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com