राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात के लिए पार्टी का प्रभारी महासचिव बनाया है, जहां इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. गहलोत गुरदास कामत का स्थान लेंगे जो अभी तक राज्य में पार्टी का प्रभार देख रहे थे. महाराष्ट्र में नगर निगम निगम चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के भीतर चल रहीं घमासान को लेकर कामत समस्या में घिरे थे. कांग्रेस ने गुजरात में अपनी पूरी टीम का हुलिया दुरुस्त किया है. प्रभारी महासचिव के अलावा चार नए सचिव भी नियुक्त किए गए हैं.
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात मामले देखने के लिए नयी एआईसीसी टीम बनाई है जिसमें प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत एवं चार नए एआईसीसी सचिव होंगे.’’ चार नए सचिवों में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजीव सातव, हषर्वर्धन सापकल, वर्षा गायकवाड़ और जीतू पटवारी शामिल हैं.
कांग्रेस गुजरात में अपनी स्थिति मजबूत करने और राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने में जुटी हुई है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. गुजरात में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होना संभावित है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात मामले देखने के लिए नयी एआईसीसी टीम बनाई है जिसमें प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत एवं चार नए एआईसीसी सचिव होंगे.’’ चार नए सचिवों में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजीव सातव, हषर्वर्धन सापकल, वर्षा गायकवाड़ और जीतू पटवारी शामिल हैं.
कांग्रेस गुजरात में अपनी स्थिति मजबूत करने और राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने में जुटी हुई है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. गुजरात में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होना संभावित है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Congress, राजस्थान, Rajasthan, पूर्व मुख्यमंत्री, Former Chief Minister, अशोक गहलोत, Ashok Gehlot, गुजरात प्रभारी, Gujarat Incharge