कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा - BJP सत्ता लूटने का कर रही काम

राजस्थान में सियासी संकट के दौरान कांग्रेस में दो टूक होने के बाद अब मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. इन्हीं मसलों को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

जयपुर:

Rajasthan Crisis: राजस्थान के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेंस (Congress Press Confrence) कर BJP को जमकर घेरा, राजस्थान के पहले मध्य प्रदेश और कर्नाटक के सत्ता परिवर्तन का जिक्र करते हुे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी (Cornavirus Pandemic) के बीचों बीच मध्य प्रदेश में भाजपा ने सरेआम प्रजातंत्र का चीरहरण कर डाला. जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो मोदी सरकार और भाजपा आईटीसी मानेसर (गुरुग्राम) से कर्नाटक तक कांग्रेस विधायकों को उठाकर सरकार गिराने की साजिश कर रही है. मणिपुर, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के बाद सत्ता लूटने का खुला खेल अब राजस्थान में खेला जा रहा है. कोरोना केस दस लाख पार कर चुके हैं. चीन ने भारत की सीमा पर जबरन कब्जा कर रखा है. पर देश सेवा की बजाय मोदी सरकार सत्ता की हवस मिटा रही है. 

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, ''पिछले एक महाने से विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त की कोशिश चल रही है. SOG जांच भी कर रही है. विधायकों को ख़रीद कर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की गई. दोनों तरफ़ से कांग्रेस बीजेपी के साथ वाद विवाद भी हुआ.'' सुरजेवाला ने पीसी में कहा, ''जो ऑडियो टेप सामने आए हैं उससे एक बात साफ़ है कि बीजेपी द्वारा जनमत का अपहरण की कोशिश की जा रही है. सरकार गिराने का षड्यंत्र बेनक़ाब हो चुका है. मोदी सरकार ने कोरोना के बीच मध्य प्रदेश में जनमत का चीर हरण कर दिया था. 24 मार्च को मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकार गिराई गई. तब ही लॉकडाउन किया गया. आर्थिक महामारी ने लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन इस बार राजस्थान में गलत कर दिया.''

उन्होंने कहा, ''आडियो में भंवरलाल, संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की आवाज है. इनका षड्यंत्र बेनक़ाब हो गया है. ये बातचीत प्रथम दृष्टि में बताती है कि जो लोग हरियाणा में बैठे हैं वो बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से पैसे की बात कर रहे हैं. हम मांग करते हैं कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ख़िलाफ़ SOG द्वारा मुक़दमा हो. वो जांच में गलत पाए जाएं तो उनकी गिरफ़्तारी हो.'' सचिन पायलट वाले मामले में सुरजेवाला ने कहा, ''सचिन पायलट भी सामने आकर अपना स्टैंड साफ करें.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: राजस्थान के रण में अब ऑडियो टेप की एंट्री