विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2021

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों’ के खिलाफ वोट करें : राहुल गांधी

पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से अधिकतर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित रहे जंगलमहल इलाके में आती हैं. असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर भी पहले चरण में मतदान हो रहे हैं. दोनों राज्यों में पहले चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से अधिक है.

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों’ के खिलाफ वोट करें : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए बांटने वाली ताक़तों के विरुद्ध अपना वोट ज़रूर डालें. जय हिंद!''
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने के बाद शनिवार को मतदाताओं का आह्वान किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों के विरूद्ध' वोट करें.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए बांटने वाली ताक़तों के विरुद्ध अपना वोट ज़रूर डालें. जय हिंद!''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आज असम में प्रथम चरण का मतदान है. मैं असम के लोगों विशेषकर युवाओं एवं मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर भारी संख्या में पहुंचकर वोट करें. असम की प्रगति और सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें.''

असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होना है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. राज्य में आठ चरणों में मतदान होना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com