विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2019

क्या महाराष्ट्र में बनेगी Congress-NCP-SiveSena की सरकार? पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा- अभी बातचीत...

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण और माणिकराव ठाकरे ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बुधवार को एक होटल में मुलाकात की थी.

क्या महाराष्ट्र में बनेगी Congress-NCP-SiveSena की सरकार? पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा- अभी बातचीत...
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण.
मुंबई:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने गुरूवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही बातचीत अभी प्रारंभिक स्तर पर है और अब तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा (NCP) ने बुधवार को पार्टी स्तर पर चर्चा की और बाद में एक साथ मिलकर 'न्यूनतम साझा कार्यक्रम' तथा 'सत्ता-साझेदारी के फॉर्मूले' पर बात की. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण और माणिकराव ठाकरे ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बुधवार को एक होटल में मुलाकात की थी.

महाराष्ट्र में जिस 50-50 फॉर्मूले पर टूटा BJP-शिवसेना का गठबंधन, अब उसी ब्लूप्रिंट पर बन सकती है नई सरकार 

चव्हाण ने बताया कि कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के बीच अब तक की बातचीत शुरुआती चरण में है. आज कांग्रेस और राकांपा के बीच फिर बैठक होगी और इसके बाद दोनों दल शिवसेना से बातचीत करेंगे. अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जो भी बातचीत होगी उस पर कांग्रेस हाई कमान से मंजूरी ली जाएगी. वहीं माणिकराव ठाकरे ने बुधवार को कहा था कि बातचीत सही दिशा में जा रही है.

VIDEO: सबके पास अब भी राज्यपाल के पास जाने का मौका है: अमित शाह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com