विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2014

कांग्रेस नेता ने यूपीए सरकार की ओर से नियुक्त राज्यपालों के इस्तीफा का समर्थन किया

तिरुवनंतपुरम:

पार्टी नेतृत्व के लिए परेशानी खड़ी करते हुए कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मंत्री पंडालम सुधाकरण ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों से इस्तीफा देने को कहा है। उन्होंने कांग्रेस की परंपराओं के मद्देनजर इसे आदर्श तरीका बताया है।

फेसबुक पर महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन और मिजोरम के राज्यपाल वक्कोम पुरुषोत्मन का खास तौर से जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केरल के दोनों कांग्रेसी नेता 'कद्दावर' हैं और उनके अनुभव संकट की इस घड़ी में पार्टी के लिए काम के होंगे।

सुधाकरण ने कहा, 'जिन राज्यपालों को यूपीए सरकार ने नियुक्त किया है उनका इस्तीफा देना या नहीं देना बड़ा सवाल है.... मेरा मानना है कि अतुलनीय परंपरा और कांग्रेस के दर्जे का पालन करते हुए इन राजनैतिक नियुक्तियों का परित्याग करना चाहिए।'

उनका यह बयान सबसे पहले उनके फेसबुक अकांउट पर प्रकाशित हुआ और यह बात लोगों तक इतनी जल्दी पहुंच गई कि कई लोग इस पर बहस में उतर गए। कई लोग जहां इससे सहमत दिखे, कई ने विरोध जताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
कांग्रेस नेता ने यूपीए सरकार की ओर से नियुक्त राज्यपालों के इस्तीफा का समर्थन किया
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com