विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2014

बीमा विधेयक की राह में कांग्रेस रोड़ा नहीं : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा

बीमा विधेयक की राह में कांग्रेस रोड़ा नहीं : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि बीमा विधेयक की राह में कांग्रेस रोड़ा नहीं पैदा कर रही है। इस विधेयक पर संसद की एक प्रवर समिति में पहले चर्चा होनी चाहिए।

पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने संसद से बाहर एक समाचार चैनल से कहा, "जब सरकार ने कल (सोमावार) एक अनौपचारिक बैठक बुलाई, तो उस समय सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट थीं। हम (कांग्रेस) इसमें बाधा नहीं बन रहे।"

उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में सरकार को विपक्ष की बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने इस विधेयक से संबंधित कुछ न कुछ मुद्दे उठाए हैं। सरकार के हित में यही है कि वह इसपर चर्चा करे। इसके लिए सबसे बेहतर मंच संसद की प्रवर समिति है।"

शर्मा ने बताया कि इस विधेयक को 2008 में कांग्रेस ने पेश किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छह सालों तक इसका विरोध करती रही।

उन्होंने कहा, "छह सालों तक भाजपा जनता के हितों के लिए काम कर रही थी और अब जब हम उनसे विधेयक के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं, तो हमपर जनता के अपकार का आरोप लगाया जा रहा है।"

उल्लेखनीय है कि बीमा कानून (संशोधन) विधेयक का उद्देश्य बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, बीमा विधेयक, संसद में बीमा विधेयक, Congress Leader Anand Sharma, Insurance Bill, Insurance Bill In Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com