Congress President Rahul Gandhi constitutes a 9-member Core Group Committee, including P Chidambaram, GN Azad & Mallikarjun Kharge, a 19-member Manifesto Committee including Salman Khurshid & Shashi Tharoor & 13 member Publicity Committee for the upcoming 2019 Lok Sabha Elections pic.twitter.com/zv3OgcTsZ4
— ANI (@ANI) August 25, 2018
यह भी पढ़ें : लंदन में राहुल गांधी ने बताया, 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की यह थी बड़ी वजह
घोषणापत्र समिति में पी. चिदंबरम, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जयराम रमेश सहित 19 नेतओं को जगह दी गई है. कांग्रेस की प्रचार समिति में भक्त चरण दास, मिलिंद देवड़ा, रणदीप सुरजेवाला और मनीष तिवारी सहित 13 नेताओं को शामिल किया गया है.
VIDEO : क्या ढलान पर है बीजेपी?
बता दें कि एक दिन पहले ही लंदन में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर चल रही चर्चा के बीच बड़ा बयान दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों उत्तर प्रदेश में विपक्षी खेमा एकजुट होकर चुनाव लड़े तो बीजेपी को 5 सीटें भी नहीं मिलेंगी. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी गठबंधन को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी उसी सूरत में गठबंधन सरकार में शामिल होगी, जब उन्हें लोकसभा सीटों की सम्मानजनक संख्या दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं