भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को कहा कि जनता के हितों के लिए बनाई गई योजनाओं (Welfare Schemes) का विरोध करना कांग्रेस (Congress) की परंपरा बन गई है और इसी के चलते जनता का विश्वास कांग्रेस खोती जा रही है. इस साल मार्च में कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हुए सिंधिया ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और भाजपा के साथ और उनकी विभिन्न जनकल्याण नीतियों की समर्थक है.
सिंधिया ने कहा, मध्यप्रदेश उपचुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय यदि किसी को जाता है तो...
उन्होंने कहा, ‘‘ठीक इसके विपरीत, कांग्रेस अब जनता के हितों के लिए बनाई गई योजनाओं का हर तरीके से विरोध कर रही है और यह उनकी परंपरा बन गई है. यही कारण है कि जनता का विश्वास कांग्रेस खोती जा रही है.''
एक सवाल का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं के बीच क्या झगड़े चल रहे हैं. यह उनकी पार्टी का अंदरुनी मामला है. लेकिन, कांग्रेस में पहले जो लड़ाई अंदर बैठकर होती थी, वह सड़कों पर है और सब लोग देख रहे हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं