कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में चल रही वैक्सीनेशन की रफ्तार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जुलाई आ गया है लेकिन वैक्सीन नहीं आई. राहुल ने कोरोना वैक्सीन की कमी और टीकाकरण की सुस्त रफ्तार पर एक बार फिर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि Mind the gap! #WhereAreVaccines. यानी..टीकाकरण दर के गैप पर ध्यान दें, वैक्सीन कहां हैं?
Mind the gap!#WhereAreVaccines pic.twitter.com/0VNhT6K8fn
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2021
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में एक डेटा ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें टीकाकरण का लक्ष्य और वास्तविक टीकाकरण के बीच के अंतर को दिखाया गया है. ग्राफिक्स में लिखा है कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे लहर के मद्देनजर सरकार ने प्रतिदिन 69.5 लाख लोगों की टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है लेकिन असलियत में मात्र 50.8 लाख लोगों को ही रोजाना टीका लगाया जा रहा है. यह लक्ष्य से 27 फीसदी कम है.
खिलौनों की तरह CM बदलती है बीजेपी, PM-नड्डा जिम्मेदार : तीरथ सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस का वार
बता दें कि भारत में अब तक 34.4 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगाई जा चुकी है. शुक्रवार (2 जुलाई) को देशभर में 38,88,643 लोगों का टीकाकरण हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं