विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2022

कर्नाटक में हिजाब मुद्दे पर कांग्रेस बटी हुई है : राजस्व मंत्री आर अशोक 

कर्नाटक (Karnataka) के राजस्व मंत्री आर अशोक ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस पार्टी हिजाब विवाद पर बंटी हुई है, क्योंकि कनार्टक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष डी के शिवकुमार विधानसभा में अपोजिशन के नेता सिद्धरमैया (Siddaramaiah) द्वारा मामले पर अपनाए गए रुख का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

कर्नाटक में हिजाब मुद्दे पर कांग्रेस बटी हुई है : राजस्व मंत्री आर अशोक 
अशोक ने कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की, ताकि छात्र स्कूल शिक्षण संस्थानों में लौट सकें.
मंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) के राजस्व मंत्री आर अशोक ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस पार्टी हिजाब विवाद पर बंटी हुई है, क्योंकि कनार्टक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष डी के शिवकुमार विधानसभा में अपोजिशन के नेता सिद्धरमैया (Siddaramaiah) द्वारा मामले पर अपनाए गए रुख का समर्थन नहीं कर रहे हैं. यहां जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में अशोक ने कहा कि शिवकुमार कांग्रेस नेताओं को हिजाब का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, जबकि सिद्धरमैया का अलग रुख है. अशोक, कांग्रेस की मांग को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. कांग्रेस लाल किले पर भगवा झंडा संबंधी कथित टिप्पणी को लेकर के एस ईश्वरप्पा से इस्तीफे की मांग कर रही है.

कर्नाटक हिजाब विवाद: माथे पर तिलक लगाकर आए छात्र को कॉलेज में प्रवेश करने से रोका

राजस्व मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिजाब के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा के लिए तैयार नहीं है और इसलिए ईश्वरप्पा के बहाने मुद्दे से ध्यान भटका रही है. उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि वह अपना रुख स्पष्ट करे, ताकि छात्र स्कूल शिक्षण संस्थानों में लौट सकें.

हिजाब पहनना इस्लाम की जरूरी धार्मिक प्रथा के अंतर्गत नहीं आता : कर्नाटक HC में महाधिवक्‍ता

गौरतलब है कि हिजाब विवाद उस समय बढ़ गया, जब उडुपी के एक प्री यूनिवसिर्टी कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहन कर आने के विरोध में लड़के भगवा गमछा पहनकर आने लगे. उनका कहना था कि अगर लड़कियां हिजाब पहनकर कक्षा में आएंगी तो वे भी भगवा गमछा पहनकर कक्षा में आएंगे.

हिजाब विवाद मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, AG ने कहा - इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: