
जयपुर:
जयपुर में आज से कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है। 20 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। पार्टी के इस रणनीतिक सत्र के दौरान आम चुनाव, संगठन की मजबूती, विदेश मामले और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
चिंतन शिविर के पहले दो दिन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की शुरुआत करेंगी और 20 जनवरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव राहुल गांधी सत्र को संबोधित करेंगे। शिविर के आखिर में इस वर्ष नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2014 के लोकसभा चुनाव के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए गुलाबी शहर जयपुर को खूब सजाया गया है। पार्टी के आला नेताओं के आने से पहले शहर की सड़कों को दुरस्त कर दिया गया है और साफ-सफाई की जा रही है।
देशभर से जुटने वाले नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं। शिविर के आसपास के इलाकों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। इंतजामों पर किए जा रहे खर्च के बारे में राज्य सरकार ने कहा है कि इसका पूरा खर्च कांग्रेस पार्टी की ओर से वहन किया जा रहा है।
चिंतन शिविर के पहले दो दिन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की शुरुआत करेंगी और 20 जनवरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव राहुल गांधी सत्र को संबोधित करेंगे। शिविर के आखिर में इस वर्ष नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2014 के लोकसभा चुनाव के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए गुलाबी शहर जयपुर को खूब सजाया गया है। पार्टी के आला नेताओं के आने से पहले शहर की सड़कों को दुरस्त कर दिया गया है और साफ-सफाई की जा रही है।
देशभर से जुटने वाले नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं। शिविर के आसपास के इलाकों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। इंतजामों पर किए जा रहे खर्च के बारे में राज्य सरकार ने कहा है कि इसका पूरा खर्च कांग्रेस पार्टी की ओर से वहन किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस चिंतन शिविर, जयपुर सम्मेलन, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, Congress Chintan Shivir, Sonia Gandhi, Manmohan Singh, Rahul Gandhi