यह ख़बर 27 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस-रालोद में करार, अजीत बन सकते हैं मंत्री

खास बातें

  • सीटों के तालमेल का औपचारिक ऐलान होने के बाद अजीत सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। उन्हें उद्योग विभाग दिया जा सकता है।
New Delhi:

कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच उत्तर प्रदेश विधानासभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और पार्टी के गुजरात प्रभारी मोह प्रकाश ने रालोद प्रमुख अजीत सिंह से मुलाकात की। इससे पहले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राज्य के पार्टी नेताओं के साथ रालोद के साथ तालमेल के बारे में बात की थी। इसके बाद अजीत सिंह से पार्टी के दो बड़े नेताओं ने मुलाकात की है। इस बारे में दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज की मुलाकात में ज्यादातर मुद्दों को हल कर लिया गया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों के बीच तालमेल का औपचारिक ऐलान इस सप्ताह के आखिर में हो सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनाधार रखने वाला रालोद 70 सीटों की मांग कर रहा था, लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस उसे 50 सीटें देगी। माना जा रहा है कि सीटों के तालमेल का औपचारिक ऐलान होने के बाद अजीत सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जगह दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि अजीत को उद्योग विभाग दिया जा सकता है, हालांकि कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी जा सकती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com