विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2014

ये कैसी प्रतियोगिता? : गले में इडली अटकने से व्यक्ति की मौत

पलक्कड (केरल):

ओणम सामारोह के दौरान खाने की एक प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान यहां के नजदीकी एक गांव में गले में इडली अटक जाने के कारण 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को थिरू ओणम के दिन जल्दी से खाने की प्रतियोगिता के दौरान इडली खाने से कनदामुथान की सांस अटक गई।

उसे एक स्थानीय अस्पताल जे जाया गया, उसकी जल्दी मौत हो गई। प्रतियोगिता का आयोजन गांव के एक कला कल्ब ने आयोजित की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल में ओणम, प्रतियोगिता में गई जान, केरल में प्रतियोगिता, गले में अटकी इडली, Onam In Kerala, Competition Kills Man, Competition In Kerala, Idli Stuck In Throat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com