
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओणम पर 26 पकवानों वाले सद्या को एक पत्ते पर परोसा जाता है
तिरु ओणम सद्या सबसे लोकप्रिय है.
ओणम मलयालम कैलेंडर के प्रथम माह चिनगम में पड़ता है
पुरानी मान्यताओं के अनुसार, राजा महाबली का शासन राज्य के लिए स्वर्णिम काल रहा. माना जाता है कि राजा महाबली वार्षिक दौरे पर अपनी प्रजा को देखने आते हैं, इसी को लेकर ओणम मनाया जाता है.
ओणम पर 26 पकवानों वाले सद्या को एक पत्ते पर परोसा जाता है. पत्तों की मांग की वजह से एक पत्ते की कीमत 10 रुपये से ज्यादा हो जाती है.
पुराने लोग 'सद्या' के हर पकवान को पत्ते पर खास तरीके व क्रम में परोसते हैं. इन व्यंजनों में कई तरह के अचार, कई तरह की सब्जियां, केले के चिप्स, कच्चे केले की मिठाई व अन्य तरह के पकवान शामिल होते हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
आस्था की खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं