केंद्र सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को जानकारी दी कि देश भर में पिछले चार साल में सांप्रदायिक दंगों से जुड़े 3400 केस दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा 2016 से 2020 के बीच का है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में मंगलवार को ये जानकारी दी. जबकि इन चार वर्षों के दौरान दंगों से जुड़े 2.76 लाख केस (riot cases) पंजीकृत किए गए हैं. राय ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2020 में सांप्रदायिक दंगों से जुड़े 857 केस दर्ज किए गए थे. जबकि वर्ष 2019 में इनकी तादाद 438, 2018 में 512, 2017 में 723 और 2016 में 869 रही है. जबकि दंगों या हिंसक संघर्ष से जुड़े 51,606 केस वर्ष 2020 मेंपंजीकृत किए गए थे. वर्ष 2019 में इनकी संख्या 45,985 रही थी. वर्ष 2017 में इनकी संख्या 57,828 और वर्ष 2017 में दंगों से जुड़े 58,880 मामले दर्ज किए गए हैं. वर्ष 2016 में इनकी संख्या 61,974 रही है. उन्होंने एक लिखित प्रश्न के जवाब में ये जानकारी दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं